सभी निरोगी व स्वस्थ लोग रक्तदान अवश्य करें डॉक्टर सलिल श्रीवास्तव
स्वस्थ लोगों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए डॉ आर के मिश्रा
आईएमए अध्यक्ष ने रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ
सुल्तानपुर अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार के संयोजन में स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन जिला संयोजक डॉ सुधाकर सिंह के संयोजन में मंगलवार को सुबह 9.30 पर किया गया है रक्तदान शिविर का शुभारंभ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं जिला संचालक शास्त्री स्वयंसेवक संघ व पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर ए के सिंह के द्वारा मां गायत्री की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया शुभारंभ के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस के गोयल व रक्त कोष प्रभारी डॉ आर के मिश्रा को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके त्रिपाठी एवं प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ सलिल श्रीवास्तव सभी रक्त दाताओं को बधाई देते हुए कहा कि सभी निरोगी व स्वस्थ लोग रक्तदान अवश्य करें रक्त कोष प्रभारी डॉ आर के मिश्रा ने कहा रक्तदान से शरीर में किसी भी तरह की कमजोरी नहीं होती सभी स्वस्थ व निरोगी व्यक्ति को वर्ष में दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए रक्तदान का शुभारंभ गौरव सिंह ने अपना रक्त देकर किया प्रमुख रूप से राकेश सिंह संदीप सिंह रंजीत सिंह प्रभाकर सक्सेना सहित गायत्री परिवार के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे