सुलतानपुर डी एम जसजीत कौर पहुंची गेहूं के खेत!फसल की क्राप कटिंग का किया निरीक्षण स्वयं अपने हाथों से क्राप कटिंग कर किया शुभारम्भ

सुलतानपुर की जिलाधिकारी जसजीत कौर पहुंची खेत:गेहूं की फसल की क्राप कटिंग का किया निरीक्षण स्वयं अपने हाथों से क्राप कटिंग कर किया शुभारम्भ
यूं तो आपने अधिकारियों को अपने चेंबर में बैठकर शिकायतें सुनते और लग्जरी गाड़ियों में बैठकर गुजरते देखा होगा। सुलतानपुर में जिलाधिकारी जसजीत कौर अपनी एसी गाड़ी छोड़कर कड़ी धूप में खेतों में पहुंच गई। जिसके बाद किसान भी असमंजस में आ गए कि जिले की डीएम का खेतों में क्या काम है। दरअसल जिलाधिकारी जसजीत कौर खेतों में पहुंचकर क्रॉप कटिंग का भौतिक निरीक्षण करने पहुंची थी।
आपको बता दें कि जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा शनिवार को तहसील सदर के विकासखंड दुबेपुर के ग्राम सभा अंगनाकोल में पहुंचकर गेहूं की तैयार फसल की क्राप कटिंग का निरीक्षण किया गया।क्रॉप कटिंग प्रयोगों के आधार पर जिले में फसलों की औसत उपज एवं उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं। जिलाधिकारी ने क्रॉप कटिंग के आंकड़ों का सटीक आकलन किए जाने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान मौके पर कराए गए गेहूं की क्रॉप कटिंग में बंसीधर के गाटा संख्या 262 के क्षेत्रफल 43.3 वर्गमीटर की कटिंग हुई जिसमें
13.850 किलोग्राम का औसत उत्पादन प्राप्त हुआ।
जिलाधिकारी ने कहा की गेहूं की फसल तैयार खड़ी है। कटाई भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में क्रॉप कटिंग के आंकड़ों का सही होना बेहद जरूरी है। उन्होंने किसानों को आगाह करते हुए कहा कि गेहूं की फसल पूरी तरह से पक चुकी है। ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें। खेतों के आसपास आग या माचिस का उपयोग ना करें।
साथ ही फसलों में आग लगने जैसी कोई घटना होने पर संबंधित विभाग को तत्काल सूचना दें। यदि कहीं कोई दिक्कत आती है तो मेरे सीयूजी नंबर 94544175426 मुझे भी सूचना दे सकते हैं। ऐसा करने से हम गर्मी के दिनों में होने वाले अग्निकांडो से बच सकते हैं। जिससे हम इतनी मेहनत के बाद तैयार इस फसल का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर नायब तहसीलदार कपिल, लेखपाल अयोध्या सिंह सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *