जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित

सुलतानपुर 19 अप्रैल/ जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार ईद उल फितर, अलविदा व जुमे की नमाज के दृष्टिगत रखते हुए अलविदा जुम्मा व ईद के त्यौहार के सम्बन्ध में पुलिस लाइन सभागार में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में नगर के संभ्रांत व्यक्ति, धर्मगुरु, मौलवी, सुरक्षा संगठन समिति के पदाधिकारीगण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी को शासन द्वारा दिए गए आदेशों से अवगत कराया गया एवं शांति सुरक्षा सौहार्द बनाए रखने हेतु अपील की गयी। बैठक में धर्म गुरुओं, मौलवी द्वारा अपनी-अपनी बातों को रखते हुए अपनी जरूरतें एवं होने वाली असुविधाओं से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी द्वारा पीस कमेटी की बैठक में अवगत कराया गया कि जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता, धारा-144 लागू है, जबकि कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव के अन्तर्गत कई सक्रिय मामले सामने भी आए हैं। सभी पहलुओं के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की असुविधा न हो शांति सुरक्षा बनी रहे, माहौल खराब करने की कोशिश न की जाए, आपसी भाईचारे का माहौल बनाते हुए ईद के त्यौहार को संपन्न किया जाए।
उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आगामी त्यौहार को आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें। उन्होंने खासकर युवाओं से किसी भी प्रकार की भ्रान्ति न फैलाने व छोटी-छोटी बातों को बड़ा न बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण माहौल में आगामी त्यौहार मनायें। उन्होंने कहा कि प्रशासन आपके सहयोग में सदैव तत्पर रहेगा। किसी भी प्रकार की समस्या आये तो प्रशासन को तत्काल अवगत करायें।
पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने लाॅ एण्ड आर्डर से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं से लोगों को अवगत कराया। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) बी0 प्रसाद ने शासन द्वारा जारी गाइड लाइन से सभी धर्मगुरूओ व मौलवी को अवगत कराया। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण त्यौहार को मनायें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक एवं अन्य कई अधिकारियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी गणमान्य द्वारा आए हुए सुझावों के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार अनुपालन करने की बात की गयी। बैठक में सभी ने अपनी सहमति दर्ज कराते हुए जिला प्रशासन के साथ सहयोग करने की बात कही।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) बी0 प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर सी0पी0 पाठक, नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र चतुर्वेदी, अध्यक्ष सुरक्षा संगठन बलदेव सिंह सहित नगर के संभ्रांत व्यक्ति, धर्मगुरु, मौलवी, सुरक्षा संगठन समिति के पदाधिकारीगण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *