नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन, 2023
प्रारूप-2
परिशिष्ट-2
महापौर / अध्यक्ष का निर्वाचन / के वार्ड
निर्वाचन की सूचना सुलतानपुर नगर निगम / नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत के
संख्या- 06 से 10 के पार्षद / सदस्य के स्थान / पद के लिए निर्वाचन
मैं राम प्रकाश प्रजापति, उक्त नगर निगम / नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत के महापौर / अध्यक्ष / के वार्ड संख्या- 06 से 10 के पार्षद / सदस्य के स्थान / पद के लिए निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारी, एतद्द्वारा निम्नलिखित सार्वजनिक सूचना देता हूँ:-
सार्वजनिक सूचना
1:- नाम निर्देशन पत्र का प्रारूप उपर्युक्त रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय से दिनांक 17.04.2023 से दिनांक 24.04.2023
तक प्रतिदिन पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है।
2- नाम निर्देशन पत्र उम्मीदवार या उसके किसी प्रस्तावक द्वारा अधोहस्ताक्षरी को उसके कार्यालय में दिनांक
17.04.2023 से दिनांक 24.04.2023 तक दिन में पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे के बीच प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
3:- नाम निर्देशन पत्रों की जाँच न्यायालय अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) कलेक्ट्रेट, सुलतानपुर के कक्ष में दिनांक 25.04.2023 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक की जायेगी।
4:- अभ्यर्थन वापस लेने की सूचना उम्मीदवार द्वारा या उसके प्रस्तावक या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा
अधोहस्ताक्षरी को उसके कार्यालय में दिनांक 27.04.2023 को अपरान्ह 03.00 बजे से पूर्व दी जायेगी। 5:- उम्मीदवारों को अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में दिनांक 28.04.2023 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक प्रतीक आवंटित किये जायेगें।
6:- निर्वाचन सविरोध होने की दशा में मतदान दिनांक 11.05.2023 को पूर्वान्ह 07.00 बजे से अपरान्ह 06.00 बजे की बीच संलग्न विवरण के अनुसार मतदान स्थलों पर होगा।
मतगणना दिनांक 13.05.2023 को पूर्वान्ह 08.00 बजे से निर्धारित मतगणना केन्द्र पर होगी।