प्रवीण अग्रवाल को बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने पर अल्पसंख्यकों ने जताई खुशी
सुल्तानपुर/ प्रवीण अग्रवाल को नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर के अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाए जाने पर शहर में रहने वाले अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय ने खुशी जाहिर की है अल्पसंख्यक समुदाय ने भाजपा के जिला अध्यक्ष व शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस तरह प्रवीण अग्रवाल ने पिछले दो चुनावों में भाजपा के लिए अध्यक्ष पद का चुनाव जीता उसी तरह इस बार भी प्रवीण अग्रवाल नगर पालिका चेयरमैन की सीट आसानी से जीतकर भाजपा की झोली में डालेंगे अल्पसंख्यकों के नेता शहंशाह सिद्दीकी उर्फ पप्पू अंडा ने दावा किया है कि इस बार बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे और शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों में बीजेपी को आशा से ज्यादा वोट मिलेंगे उन्होंने कहा कि प्रवीण अग्रवाल की छवि साफ-सुथरी है उन्हें हर वर्ग के लोग पसंद करते हैं उनका विवादों से दूर दूर तक नाता नहीं है साफ छवि के कारण उन्हें समाज के हर तबके का समर्थन इस बार चुनाव में मिलेगा और उनकी ऐतिहासिक जीत होगी भाजपा की ओर से प्रवीण अग्रवाल को प्रत्याशी बनाए जाने पर मोहम्मद तारिक अरशद मोहम्मद शहजाद मोहम्मद दानिश इसरार अहमद इश्तियाक अहमद वसीम खान सरदार परम कृपाल सिंह उर्फ पम्मी निसार अहमद अनूप सोनी निशांत जॉन आदि लोगों ने खुशी जाहिर की और जीत की अग्रिम बधाई दीl