जानिए जनपद में कब से कब तक बंद रहेगी मादक पदार्थों की दुकाने जिलाधिकारी ने जारी किया आवश्यक निर्देश
नगर निकाय चुनाव में डीएम ने दिए आदेश!*
(सुल्तानपुर) नगर निकाय सामान्य निर्वाचन, 2023 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु मतदान दिवस को मतदान समाप्त होने के लिए नियत समय से 48 घण्टे पूर्व से मतदान समाप्त होने तक तथा मतगणना के दिनांक 13.05.2023 से पूर्व की दिनांक को सायं 06:00 बजे से मतगणना समाप्ति के दिनांक को रात्रि 12:00 बजे तक को आबकारी एवं मादक पदार्थों की दुकानों को बन्द रखने हेतु आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये है। अतः संयुक्त प्रान्त अधिनियम 1910 की धारा-59 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैं जसजीत कौर, जिला मजिस्ट्रेट नगर निकाय सामान्य निर्वाचन, 2023 के दृष्टिगत मतदान तिथि 11.05.2023 के अवसर पर शान्ति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से जनपद सुलतानपुर में स्थित जनपद की समस्त देशी / विदेशी मदिरा, बीयर फुटकर अनुज्ञापनों को दिनांक 09.05.2023 की सायं 16:00 बजे ( मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व) से मतदान दिनांक 11.05.2023 को मतदान समाप्ति तक एवं मतगणना प्रारम्भ होने के दिनांक 13.05.2023 से पूर्व के दिनांक 12.05.2023 को सायं 06:00 बजे से मतगणना तिथि 13.05.2023 को रात्रि 12:00 बजे तक बन्द रखे जाने के आदेश हुए हैं।