नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन -2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त समस्त मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कल से होगा प्रारम्भ
सुलतानपुर 02 मई/नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन -2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त समस्त मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कल दिनांक 03.05 .2023 व दिनांक 04.05.2023 को दो दिवस में दो पॉलियों में (प्रथम पॉली प्रातः10बजे से अपराह्न 1 बजे तक व द्वितीय पॉली अपराह्न 2 बजे से सायं 5 बजे तक)राजकीय इण्टर कॉलेज सुलतानपुर निकट बस स्टैण्ड सुलतानपुर में सम्पन्न होगा।मतदान कार्मिकों के साथ -साथ नियुक्त समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट्स को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी /प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण अंकुर कौशिक ने बताया कि इस द्वितीय प्रशिक्षण में सामान्य पोलिंग पार्टी में लगे 720 मतदान कार्मिक एवं पिंक बूथ में लगे 40 महिला कार्मिक तथा 40 अतिरिक्त रिजर्व मतदान कार्मिक प्रतिभाग करेंगे।साथ ही इस प्रशिक्षण में 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 06 स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी प्रतिभाग करेंगे। प्रशिक्षण से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं।