उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों तथा कोरोना काल में निराश्रित बच्चों को अटल आवासीय विद्यालय में मिलेगा प्रवेश

सहायक श्रम आयुक्त सुलतानपुर मधुबन राम ने अवगत कराया है कि उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों तथा कोरोना काल में निराश्रित बच्चे एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत पात्र बच्चों के लिए “अटल आवासीय विद्यालय योजना” संचालित की जा रही है। मण्डल स्तर पर अटल आवासीय विद्यालय का शुभारम्भ ग्राम अमराई गांव रुदौली जनपद अयोध्या में शैक्षणिक सत्र 2023-24 से कक्षा-06 से किया जा रहा है।
अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु पंजीकृत निर्माण श्रमिक के बच्चे पात्र होंगे जिनके माता पिता दिनांक 01.04.2023 तक पंजीयन के 03 (तीन) वर्ष पूर्ण कर चुके है। उक्त के साथ-साथ पजीकृत निर्माण श्रमिक के बच्चों तथा कोरोना काल में निराश्रित बच्चों एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) अन्तर्गत पात्र बच्चों में से अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु वे बच्चे पात्र होंगे जिनका जन्म 01.05.2010 से 30.04.2013 के मध्य हुआ है। अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु परीक्षा दिनांक 07.06-2023 को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपरा 1:00 बजे तक जनपद स्तर पर निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर होगी। प्रवेश परीक्षा दो घण्टे की होगी परीक्षा में कुल 80 प्रश्न होंगे, जो कुल 100 अंकों के होगे प्रश्न केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे जो 03 खण्डों में विभाजित होंगे। प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर पर 1.25 अंक दिये जायेंगे। टेस्ट का प्रकार प्रश्नों की संख्या
मानसिक क्षमता परीक्षण
अंक 50
25
समय 60 मिनट
30 मिनट
अंकगणित परीक्षण भाषा परीक्षण
योग
40 20
20

100
02 घण्टे
प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन पत्र का वितरण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी /सहायक बेसिक शि अधिकारी कार्यालय / सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय रूद्रनगर सुलतानपुर के माध्यम से कराया जा रहा है। आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि दिनांक 20.05.2023 को सायं 05 बजे तक है। निर्धारित तिथि के उपरान्त प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। इस सम्बनध में किसी भी तरह की जानकारी के सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय रूद्र नगर सुलतानपुर से सम्पर्क किया जा सकता है अथवा मोबाइल नम्बर 6304919067,7355167402 एवं 7007884024 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *