18 और 19 मई 2023 इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के सभागार-मार्श में होगी प्रदेश के विज्ञान,गणित व अंग्रेजी विषय के शिक्षकों (एस0आर0जी0) की दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला

माध्यमिक स्तर के तीन मुख्य विषयों के प्रभावी शिक्षण के लिए एस सी ई आर टी द्वारा आगामी 18 व 19 मई को दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जाएगा
★जे डी माध्यमिक लखनऊ कार्यालय के मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी ने बताया कि शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ0महेंद्र देव द्वारा प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को अपने अपने सह जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ उपरोक्त कार्यशाला में उपस्थित रहने के निर्देश जारी करने के साथ साथ उनके जनपदों से चयनित विज्ञान,गणित व अंग्रेजी के एस0आर0जी0 (स्टेट रिसोर्स ग्रुप) शिक्षक/शिक्षिकाओं की सूची भी संलग्न की गई है
★इस कार्यशाला से प्रशिक्षण प्राप्त कर एस0आर0जी0 शिक्षक अपने अपने जनपदों में उक्त विषयों के प्रभावी शिक्षण को अमल में लाने के लिए अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रभावी शिक्षण का हुनर सिखाएंगे
★डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि उपरोक्त कार्यशाला का उद्घाटन माननीय मंत्री माध्यमिक शिक्षा श्रीमती गुलाब देवी के करकमलों द्वारा अपर मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार व महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनन्द की गरिमामई उपस्थिति में किया जाएगा
★डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि जे डी माध्यमिक लखनऊ मण्डल सुरेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा लखनऊ मण्डल के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों,सह जिला विद्यालय निरीक्षकों को उक्त कार्यशाला में अपने जनपद से चयनित किये गए तीनो विषयों के एस0आर0जी0 शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के लिए भी निर्देशित किया है
★लखनऊ मण्डल के 6 जनपदों से विज्ञान ,गणित व अंग्रेजी विषय के एस0आर0जी0 शिक्षक- शिक्षिकाओं की सूची निम्नलिखित है👇🏻
*-जनपद लखनऊ*
*विज्ञान एस0आर0जी0*
आयुष्मान स0अ0 राजकीय हाईस्कूल बघौली
कु0निशा प्रवक्ता जी जी आई सी विकास नगर
*गणित एस आर जी*
विश्व प्रकाश मौर्य प्रवक्ता जी आई सी निशातगंज
पूनम मिश्रा स0अ0 रा0हा0खंतारी बी के टी
*अंग्रेजी एस आर जी*
प्रियंका सिंह स0अ0 जी जी आई सी विकास नगर
नेहा रस्तोगी स0अ0 प0दी0उपा0राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज थावर लखनऊ

★ *हरदोई*
*विज्ञान एस0आर0जी0*
राजीव कुमार मिश्रा स0अ0 जी0आई सी हरदोई
पंकज कुमार मिश्रा स0अ0 जी0आई0सी0 हरदोई *गणित एस आर जी*
कुलदीप कुमार स0अ0 जी एच एस सँगैचामउ सांडी हरदोई
चन्द्र शेखर स0अ0 जी एच एस अगमपुर हरदोई
*अंग्रेजी एस आर जी*
गौरव कुमार त्रिपाठी स0अ0 रा0हा0दुर्गागंज
अर्जुन प्रसाद यादव स0अ0 रा0हा0जामू हरदोई

★ *सीतापुर*
*विज्ञान एस0आर0जी0*
वन्दना तिवारी प्रवक्ता जी जी आई सी सीतापुर
दीपा रावत स0अ0 जी जी आई सी महोली
*गणित एस आर जी*
अभिषेक वर्मा स0अ0 प0दी0 उपा0राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज जुदौरा पचदेवरा चौबेपुर महमूदाबाद
संजीत सिंह स0अ0 राजकीय हाईस्कूल सिरकिड़ा
*अंग्रेजी एस आर जी*
ज्ञानेंद्र प्रकाश स0अ0 प0दी0उपा0रा0मा0ई0का0सहरानानकारी
राजकमल सिंह रा0हा0 भिटकुरा
★ *रायबरेली*
*विज्ञान एस0आर0जी0*
डॉ0हरिओम त्रिपाठी प्रवक्ता जी आई सी रायबरेली
अशोक कुमार यादव प्रवक्ता जी आई सी रायबरेली
*गणित एस आर जी*
श्रवण कुमार पाण्डेय स0अ0 प0दी0उपा0राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज कुँवरमऊ रायबरेली
आशीष यादव स0अ0 राजकीय हाईस्कूल तामसगढ़ रायबरेली
*अंग्रेजी एस आर जी*
अर्चना मिश्रा स0अ0 प0दी0उपा0राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज पाराकला रायबरेली
अजय कुमार मौर्या स0अ0 प0दी0उपा0राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज बसाढ़ रायबरेली
★ *उन्नाव*
*विज्ञान एस0आर0जी0*
श्रीमती मांडवी स0अ0 राजकीय हाईस्कूल पारा उन्नाव
पूजा पाण्डेय स0अ0 जी जी आई सी नवाबगंज
*गणित एस आर जी*
श्री श्यामजी त्रिपाठी स0अ0 राजकीय हाईस्कूल अल्दौ उन्नाव
अनुप्रिया तिवारी स0अ0 राजकीय हाईस्कूल बनीगांव उन्नाव
*अंग्रेजी एस आर जी*
अंकित ओझा स0अ0 रा0बा0हा0मवई उन्नाव
रुचि चौहान स0अ0 रा0बा0हा0पारा उन्नाव
★ *लखीमपुर खीरी*
*विज्ञान एस0आर0जी0*
श्री धर्मचन्द राठौर स0अ0,रा0हा0मोहम्दाबाद कुम्भी गोला खीरी
श्री हरिशंकर स0अ0 रा0हा0तिकोनाफार्म पलिया खीरी
*गणित एस आर जी*
श्री श्यातनाथ टण्डन स0अ0 राजकीय हाईस्कूल कटकुसुमा नकहा खीरी
श्री वसीम अहमद स0अ0 राजकीय हाईस्कूल कुकरा बांकेगंज खीरी
*अंग्रेजी एस आर जी*
वीरेन्द्र कुमार स0अ0 रा0हा0रमियाबेहड़ खीरी
विष्णू शंकर बाजपेयी स0अ0 रा0 हा0 चुरई पुरवा मितौली खीरी

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *