प्रेक्षक द्वारा निकाय चुनाव-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने हेतु स्ट्रांगरूम, मतगणना स्थल व संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों का किया गया निरीक्षण
प्रेक्षक द्वारा विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आरओ/एआरओ व मतगणना कार्मिकों के चल रहे प्रशिक्षण का लिया गया जायजा।
सुलतानपुर 08 मई/नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक विशेष सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग, उ0प्र0 शासन, लखनऊ मा0 श्री राजाराम द्वारा सोमवार को नगर पंचायत लम्भुआ व नगर पंचायत कोईरीपुर के अन्तर्गत मतदान एवं मतगणना की तैयारियों, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत लंभुआ के अन्तर्गत बने बूथ- सर्वोदय इंटर कॉलेज लंभुआ, एस.एस. कान्वेंट पब्लिक स्कूल अंबा का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिये। तत्पश्चात मा0 प्रेक्षक महोदय द्वारा नगर पंचायत कोइरीपुर में मतदान एवं मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की गयी तथा संवेदनशील/अतिसंवेदनशील- बूथों यथा- नगर पंचायत कार्यालय कोइरीपुर व प्राथमिक विद्यालय कोईरीपुर प्रथम तथा प्राथमिक विद्यालय कोइरीपुर द्वितीय का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शुचिता व पारदर्शिता का अनुपालन करते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में चुनाव सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात मा0 प्रेक्षक महोदय द्वारा विकास भवन के प्रेरणा सभागार में रिटर्निंग ऑफीसर/एआरओ व मतगणना कार्मिकों के चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान माननीय प्रेक्षक श्री राजाराम विशेष सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा – निर्देश के क्रम में शुचिता व निष्पक्षता के साथ मतगणना को संपन्न कराना है। उन्होंने पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को समयबद्ध व भयमुक्त वातावरण में कराने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर एसडीएम लम्भुआ वन्दना पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम खान, लाइजन आफिसर/जिला आबकारी अधिकारी हितेन्द्र शेखर, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत लम्भुआ अमित सिंह, सहायक लाइजन आॅफिसर/असिस्टेन्ट कमिश्नर वाणिज्य कर रामशंकर सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।