प्रत्याशियों को मतपेटिका खुलने का बेसब्री से इंतजार, प्रशासन ने सभी तैयारिया पूर्ण की
पोस्टल बैलेट वाले मतों की गिनती पहले होगी
सीसीटीवी और वीडियो कैमरे की रहेगी नजर
निकायों के अध्यक्ष और वार्ड सदस्य पद के मतों की गणना पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी कराने की तैयारी प्रशासन ने कर रखी है। इसके लिए मतगणना स्थल के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा मतगणना स्थल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वीडियोग्राफी भी कराने की तैयारी है।
प्रतापगढ़। निकाय चुनाव के मतों की गिनती की शुरुआत पोस्टल बैलेट वाले मतों की गणना से की जाएगी। मतगणना स्थल पर सबसे पहले निकायवार पड़े वोटों की गिनती की जाएगी, इसके बाद मतपेटिका वाले वोटों की गिनती शुरू होगी।
जिले की एक नगरपालिका और 4 नगर पंचायतों के अध्यक्ष और वार्ड सदस्यों की किस्मत मतपेटिका में बंद है और मतपेटिकाएं स्ट्रांगरूम में जमा हैं। अब प्रत्याशियों को मतपेटिका खुलने का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि इसके लिए पहले से निर्वाचन आयोग ने 13 मई की तिथि निर्धारित की है। इस दिन सुबह आठ बजे से मतपेटिकाओं में बंद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। निकाय चुनाव के मतों की गिनती निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। मतगणना के लिए आयोग से जारी निर्देशों के मुताबिक मतगणना स्थल पर तैयारियां चल रही हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक मतगणना स्थल पर सबसे पहले कार्मिकों की ओर से डाले गए पोस्टल बैलेट वाले मतों की गिनती होगी, इसके बाद मतपेटिका वाले वोट गिने जाएंगे।