उत्तर प्रदेश में सकुशल निकाय चुनाव सम्पन्न होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता समाप्त
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में कुल 14,684 पदों पर दो चरणों में सकुशल एवं शान्तिपूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराया गया। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की समस्त प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही प्रदेश में लागू चुनाव आदर्श आचार संहिता आज समाप्ति हो गयी है। उप्र राज्य निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता समाप्त होने का आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही सरकार अपने सारे कार्य कर सकेगी।