दरोगा की कुर्सी पर बैठकर शख्स ने थाने में बनाया पैक टेबल पर फैला आइटम फोटो वायरल हुआ तो मचा बवाल
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। सहारनपुर थाने में एक शख्स शराब परोसता नजर आ रहा है. टेबल पर नमकीन के कुछ पैकेट नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर वायरल हो गई थी। तस्वीर के वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया।
तस्वीर सामने आने के बाद थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि तस्वीर में दिख रहे शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठकर पैके बनाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
इस घटना के संबंध में थाना प्रभारी को भी निलंबित कर दिया गया है. व्यक्ति की पहचान इमरान के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। तस्वीर सहारनपुर के खाता खेड़ी थाने में होली के दौरान की बताई जा रही है।
सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन टाडा ने तुरंत थाना प्रभारी सचिन त्यागी को निलंबित कर दिया। फोटो में प्रभारी के कार्यालय टेबल पर नमकीन की पैकेट और पानी की बोतल भी दिखाई दे रही है.
इस तस्वीर के वायरल होते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया। इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.