प्रमुख प्रतिनिधि व बीएसए ने नव निर्मित भवन का किया उद्घाटन

बच्चे हमारे देश का भविष्य, राष्ट्र निर्माण में इनकी अहम भूमिका होती है := जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी दुबेपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय भाई द्वितीय मे पूर्व मे बने जर्जर भवन के स्थान पर नव निर्मित भवन का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख दुबेपुर प्रतिनिधि अखिलेश सिंह व विशिष्ट अतिथि विभाग की मुखिया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती दीपिका चतुर्वेदी ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती जी की पूजा अर्चना के साथ प्रारम्भ हुआ। प्रमुख प्रतिनिधि ने अपने सम्बोधन मे कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। विद्यालयों में संसाधनों की कमी को पूरा करने के लिए मै हमेशा पूरा सहयोग देता रहूँगा। इस अवसर पर बीएसए ने अपने सम्बोधन मे कहा नन्हे मुन्हे बच्चों के सर्वांगीण विकास करना हमारा नैतिक दायित्व है। यही बच्चे आगे राजनेता आईएएस, पीसीएस, डॉक्टर, इंजीनीयर, आदि बनते हैं। तो गुरुजनों का मान सम्मान बढ़ता है साथ ही साथ विधायल का भी नाम होता है इस लिए पुर मनोयोग से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों को योगदान करना चाहिए खण्ड शिक्षा अधिकारी बीपी यादव ने कहा कि क्षेत्र के विद्यालयों में बच्चों के शैक्षिक स्तर मे उत्तरोतर सुधार हो रहा है। जेई दुबेपुर राधेश्याम डीसी निर्माण आनंद शुक्ला व एमआईएस धर्मेश गुप्त भी उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सीमा श्रीवास्तव ने कार्यक्रम मे आये हुए सभी अतिथियों को माल्यार्पण व अंगवस्त्र से सम्मानित किया। सरस्वती वंदना शिल्पी तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र श्रीवास्तव पूर्व बीआरसी बजरंग यादव दुबेपुर पीटीआई बृजेश सिंह प्रदीप श्रीवास्तव प्राशि संघ उपाध्यक्ष राधेश्याम मौर्य राजनाथ सुजीत अरूण अशोक सुनीता इंदुरानी लक्ष्मी शिल्पी गिरि प्रिया शोभा खालिद मोनू ऋषि गौरव आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन व आये हुए अतिथियों का आभार प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाउपाध्यक्ष रमेश तिवारी ने किया।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *