तेवर दिखाने लगी गर्मी, यूपी में झांसी झुलसी सबसे ज्यादा; दो दिन और बढ़ेगा पारा, लू की चेतावनी
तेवर दिखाने लगी गर्मी, यूपी में झांसी झुलसी सबसे ज्यादा; दो दिन और बढ़ेगा पारा, लू की चेतावनी
लखनऊ।कुछ दिनों पहले तक चल रही बेमौसम बारिश के बाद अब गर्मी अपने पूरे तेवर के साथ आ चुकी है।शनिवार को झांसी यूपी में सबसे गर्म रहा।यहां पारा 45 डिग्री को पार करते हुए 45.1 डिग्री तक जा पहुंचा।प्रयागराज में भी पारा 44.8 डिग्री तक पहुंचा।शुक्रवार से ज्यादा दोनों शहरों के तापमान में दो डिग्री से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।शुक्रवार को झांसी में अधिकतम तापमान 43.2 और प्रयागराज में 42.2 डिग्री था। शनिवार को झांसी लू की चपेट में रही।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अगले दो दिन अधिकतम तापमान में प्रभावी वृद्धि होने के आसार हैं। वहीं यूपी के दक्षिणी इलाकों में लू चलने का आसार है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक 21 से लेकर 23 मई तक प्रदेश के कई इलाकों के लिए लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है।जिन इलाकों के लिए चेतावनी जारी की गई है, उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, इटावा, औरैया और आसपास के इलाकें शामिल हैं।
अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, कानपुर, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, सुल्तानपुर, रायबरेली, आगरा समेत प्रदेश के कई इलाकों में अधिकतमम तापमान 40 या 40 से अधिक रहा। गर्मी का अहसास इसलिए भी अधिक हो रहा है कि तापमान अब सामान्य से अधिक होने लगा है।