बल्दीराय तहसील परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन

बल्दीराय तहसील परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन

ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगल पर सुबह सुंदर कांड,हवन पूजन का हुआ कार्यक्रम

बल्दीराय /सुल्तानपुर ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगल पर तहसील बल्दीराय में उप जिलाधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार घनश्याम भारतीय व नायब तहसीलदार गुलाब सिंह की अगुवाई में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।सुबह हनुमान चालीसा पाठ और हवन पूजन का कार्यक्रम उप जिलाधिकारी,तहसीलदार व नायब तहसीलदार द्वारा सम्पन्न हुआ।प्रसाद वितरण के कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी जसजीत कौर ने किया।इससे पूर्व जिलाधिकारी ने महाबली हनुमानजी के चित्र पर माल्यार्पण का पूजन अर्चन किया।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिव कुमार सिंह,एडीएम प्रशासन बी.प्रसाद,सीआरओ शैलेश मिश्रा,एडीएम मनोज पाण्डेय,उप जिलाधिकारी सदर सीपी पाठक,उप जिलाधिकारी लंभुआ वंदना पांड़े,उप जिलाधिकारी विदुषी सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी बल्दीराय रमेश कुमार,खण्ड विकास अधिकारी सत्य नारायण सिंह,थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर धनपतगंज थानाध्यक्ष श्रीराम पांड़े,कूरेभार थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार व हलियापुर आरबी सुमन सहित तहसील व ब्लाक के सभी कर्मचारियों सहित विभिन्न ग्राम सभाओं के प्रधानगण व न्यू अवध बार एसोशिएशन बल्दीराय अध्यक्ष सूर्य प्रकाश त्रिपाठी,महासचिव बृजेश कुमार यादव, एडवोकेट इशराक खान,कफील खान सहित सैकड़ो फरियादियों सहित आम जन मानस ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य अर्जित किया।इस मौके पर ऐंजर प्रधान राजेश कुमार दूबे,रामजी श्रीवास्तव,देवेन्द्र प्रताप सिंह पप्पू,सहित शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के कर्मचारी गण मौजूद रहे।

इनसैट

जिलाधिकारी नें निर्माणाधीन तहसील भवन का किया निरीक्षण

निर्माणाधीन बल्दीराय तहसील भवन का जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आकस्मिक निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश।
बताते चलें कि क्षेत्रीय लोगों एंव प्रतिनिधियों की मांग पर पूर्व विधायक अबरार अहमद के प्रयास से अखिलेश सरकार में बल्दीराय को तहसील का दर्जा प्राप्त हुआ था जिसका निर्माण कार्य चालू है।बीते दिनों इसौली से सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने निर्माणाधीन तहसील का निरीक्षण किया था जिसमे खामियाँ उजागर हुई थी।
जिला अधिकारी जसजीत कौर ने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन तहसील भगवान का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करें। लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *