सड़क जैसी परिस्थियों में रहने वाले बच्चों व भीख मागने वाले बच्चों के पुनर्वासन हेतु विभिन्न स्थानें पर चलाया गया रेस्क्यू आपरेशन।
सुलतानपुर 2
5 मई/ जनपद सुलतानपुर में मा0 राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा दिये गये निर्देशानुसार एवं निदेशक, महिला कल्याण उ0्
प्र0 लखनऊ के पत्र संख्या-सी 260, दिनांक- 10.05.2023 के क्रम में जिलाधिकारी महोदया जसजीत कौर के कुशल नेतृत्व में नामित नोडल अधिकारी श्रीमती विदुषी सिंह, उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में एवं वी0पी0 वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी/जिला बाल संरक्षण अधिकारी के साथ ही जिला बाल संरक्षण इकाई, विशेष किशोर पुलिस इकाई, बाल कल्याण समिति, श्रम विभाग, महिला शक्ति केन्द्र तथा चाइल्ड लाइन के साथ संयुक्त गठित टीम द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया। जिसमें सड़क परिस्थितियों में रहने वाले एवं बाल श्रम में संलिप्त बच्चों हेतु अलीगंज बाजार के विभिन्न स्थानों, दुकानों पर सघन रेस्क्यू एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान में बच्चों को शिक्षा से जोड़कर समाज की मुख्यधारा में जोड़ने व अन्य योजनाओं से लाभान्वित किये जाने एवं पुनर्वास हेतु मुख्य हाॅटस्पाॅट चिन्हित किये गये। बच्चे इस देश की धरोवर हैं और देश के भविष्य हैं, इसी क्रम में व्यापारियों से अपील की गयी कि बच्चों व किशोंरो को भिक्षावृत्ति में लिप्त पाये या भीख माॅगते हुये देखे तो तुरन्त चाइल्ड लाइन टोल फ्री नम्बर 1098 पर सूचित करें। साथ ही दुकानदारों से बच्चों को बाल श्रम न कराये जाने की चेतावनी दी गयी। उक्त अभियान में ओम प्रकाश तिवारी सदस्य बाल कल्याण समिति, सुश्री अलंकृता उपाध्याय, प्रकाश चन्द्र, श्रम परिर्वतन अधिकारी, प्रेम प्रकाश तिवारी, प्रभारी विशेष किशोर पुलिस इकाई, श्रीमती रूपाली सिंह संरक्षण अधिकारी, श्रीमती रेखा गुप्ता महिला कल्याण अधिकारी, श्रीमती सरोज यादव जिला समन्वयक, श्रीमती श्वेता रावत, श्रीमती स्मिता सिंह, श्रीमती नीलम वर्मा महिला आरक्षी, कुलदीप यादव कान्सटेबल, विशेष किशोर पुलिस इकाई, संदीप कुमार सिंह, श्रीमती अर्चना पाल सामाजिक कार्यकर्ता जिला बाल संरक्षण इकाई, सतांशु श्रीवास्तव चाइल्ड लाइन सहित रेस्क्यू अभियान के समय उपस्थित रहें।