जनपद में 14 प्रकार की दवाएं प्रतिबंधित,बिक्री पर होगी कार्रवाई


विशेषज्ञ समिति और तकनीकी सलाहकार बोर्ड की सिफारिश के आधार पर केंद्र सरकार ने बुखार, खांसी और सीने की जकड़न से जुड़ीं 14 प्रकार की दवाओं के वितरण और बिक्री पर रोक लगा दी है। औषधि निरीक्षक अनीता कुरील सुल्तानपुर ने जनपद के सभी थोक और फुटकर विक्रेताओं को ये दवाएं संबंधित कंपनी को वापस करने के निर्देश दिया है औषधि निरीक्षक ने बताया कि स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना संख्या S.O. 2394(E) से S.O. 2407 (E) दिनांक 02.06.2023 द्वारा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की धारा 26 (A) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये निम्न औषधियों के निमार्ण क्रय/विक्रय / वितरण एंव भंडारण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई हैं। केंद्र सरकार ने 14 मिश्रण की दवाओं को प्रतिबंधित किया है। जिले के केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन, दवा विक्रेता समिति, समस्त फार्मासिस्ट एसोसिएशन, दवा के थोक व फुटकर व्यवसायियों को जानकारी दे दी गई है। इन दवाओं के स्टाक,भंडारण तथा कंपनी व फर्म को वापस करने की सूचना विभाग को देनी है। इसके बाद अभियान चलाकर दवा के प्रतिष्ठानों की जांच की जाएगी। प्रतिबंधित दवा मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
कि स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना संख्या S.O. 2394(E) से S.O. 2407 (E) दिनांक 02.06.2023 द्वारा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की धारा 26 (A) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये निम्न औषधियों के निमार्ण क्रय/विक्रय / वितरण एंव भंडारण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई हैं। इन औषधियों का निमार्ण/क्रय / विक्रय / वितरण एवं भंडारण करना औषधि एंव प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की धारा 26(A) का उल्लंघन है तथा उक्त अधिनियम की धारा 28(13) के अंतर्गत दंडनीय अपराध है जिसमें तीन वर्ष की सजा तथा 05 हजार रुपये तक के जुर्माने का प्राविधान हैं।

1. Nimesulide+ paracetamol dispersible tablet

2. Amoxicillin+bromhexine 3. Pholcodine+promethazine

4. Chlorpheniramine maleate+dextromethorphan+guiphenesin+ammonium chloride+menthol 5. Ammonium chloride+bromhexine+dextromethorphan

6. Chlorpheniramine maleate+codeine syrup

7. Bromhexine+dextromethorphan+ammonium chloride+menthol 8. Dextromethorphan+ chlopheniramine maleate+ guiphenesin+ammonium

chloride

9. Paracetamol+bromhexine+phenylephrine+chlorpheniramine+guaiphenesin

10. Salbutamol+bromhexine

11. Chlorpheniramine+codeine phosphate+menthol syrup 12. Phenytion + phenobarbitone sodium

13. Ammomium chloride+sodium citrate+chlorpheniramine maleate+menthol syrup 14. Sabutamol+hydroxy ethyl theophylline+bromhexine
अतः सभी को निर्देशित किया जाता है कि उक्त औषधियों का क्रय/ विक्रय / वितरण एंव भंडारण तत्काल प्रभाव से रोक दें औषधियों का निमार्ण/क्रय / विक्रय / वितरण एवं भंडारण करना औषधि एंव प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की धारा 26(A) का उल्लंघन है तथा उक्त अधिनियम की धारा 28(13) के अंतर्गत दंडनीय अपराध है जिसमें तीन वर्ष की सजा तथा 05 हजार रुपये तक के जुर्माने का प्राविधान हैं।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

सुलतानपुर 23 अगस्त/वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत बैंक ऑफ़ बड़ौदा सुलतानपुर व वाराणसी कार्यालय द्वारा ग्राम पंचायत स्तरीय तक पहुंच बनाने हेतु जन सुरक्षा संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि सचिव, वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार श्री एम. नागराजू द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. देबदत्त चांद, महाप्रबंधक विमल कुमार नेगी, अंचल प्रमुख शैलेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, प्रशिक्षु आईएएस रिदम आनन्द सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं बैंक ऑफ बड़ौदा समूह के अधिकारी/कर्मचारीगण, स्वयं सहायता समूह के सदस्य आदि मौजूद रहे।  
          मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा मुख्य अतिथि सचिव, वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार का पुष्पगुच्छ व ओ.डी.ओ.पी. उत्पाद मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। पल्लवी नाट्य संस्थान के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
         तत्पश्चात कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि वित्त मंत्रालय के सचिव एम. नागराजू ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य वित्तीय समावेशन योजनाओं पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई और एपीवाई, पीएमजेडीवाई, खाता खोलने, नामांकन के महत्व, पुनः-केवाईसी और डिजिटल धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए सुरक्षित बैंकिंग प्रथाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेवाओं तक निर्बाध पहुंच और धोखाधड़ी की रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि जनधन खातों के अन्तर्गत बहुत बड़ी संख्या में अभी तक लोगों द्वारा ईकेवाईसी व नॉमिनी आदि का अंकन नहीं किया गया है। कार्यशाला के माध्यम से वित्तीय समावेशन का  जनजागरूकता  अभियान चलाकर आम जनमानस तक बैंकिंग सेवाओं की पहंुच बढ़ाना है तथा लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
        वित्त सचिव महोदय ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से अब तक देश की 60 प्रतिशत ग्राम पंचायतों को कवर कर लिया गया है, अब तक 21 लाख  लोगों का प्रधानमंत्री जनधन खाता खुल चुका है, 23 लाख लोग पीएम जीवन सुरक्षा योजना, 40 लाख लोग प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं 8.5 लाख लोग अटल पेंशन योजना का लाभ ले रहे है।
        मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बैंकों के माध्यम से लोगों तक उपलब्ध कराया जाता है। यहां उपस्थित सभी बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा बैंकिंग सम्बन्धी समस्त सुविधाएं निचले स्तर तक लोगों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय।
        वित्तीय समावेशन कार्यशाला में बड़ी संख्या में समूह की महिलाओं व् बी.सी. सखियों ने भागीदारी की, मुख्य अतिथि महोदय द्वारा पात्र लाभार्थियों- सीमा देवी को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, किरन देवी, मुफीद अहमद, दीपक कुमार, अजीत कुमार मिश्रा को पीएमजेजेबीवाई योजनान्तर्गत 2-2 लाख रुपये का चेक वितरित किया गया। इसी प्रकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह- प्रधान महिला जय बजरंगबली, शिव शक्ति, मॉ काली प्रेरणा को 6-6 लाख रुपए का चेक वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *