प्रधानमंत्री किसान सम्मान पर आ गया बड़ा अपडेट, जान लें कब आएगी अगली किस्त
केंद्र सरकार की ओर से आम जनता के लिए कई स्कीम चलाई जा रही है. इनमें अलग-अलग वर्ग के लोगों को राहत देने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही किसानों के लिए भी केन्द्र सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए हैं. इनमें मोदी सरकार की ओर से किसानों के लिए पीएम किसान स्कीम भी चलाई जा रही है. पीएम किसान स्कीम के जरिए मोदी सरकार किसानों को कई लाभ उपलब्ध करवा रही है. वहीं अब पीएम किसान स्कीम को लेकर अहम अपडेट सामने आया है. पीएम किसान वहीं अब पीएम किसान लाभार्थी 2000 रुपये की 14वीं किस्त प्राप्त करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो योजना के लाभार्थी के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी. एक पीएम किसान लाभार्थी को वित्तीय सहायता देने के अपने लक्ष्य के हिस्से के रूप में प्रति वर्ष 6,000 रुपये प्राप्त होंगे. वहीं पीआईबी के एक ट्वीट के अनुसार लॉन्च के बाद से 11 करोड़ से अधिक किसानों को 2.42 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि वितरित की जा चुकी है. 14वीं किस्त रिपोर्ट्स के मुताबिक 27 फरवरी 2023 को 13वीं किस्त बांटे जाने के बाद 14वीं किस्त जून में जारी होने की उम्मीद है. 14वीं किस्त की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है. पीएम किसान स्कीम के तहत सभी भूमिधारी किसान परिवारों को सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा प्रदान करते हुए तीन समान किश्तों में 6000 प्रति वर्ष प्रदान किया जाता है.