जिलाधिकारी नितीश कुमार ने आगामी मोहर्रम पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य संबंधित कार्यदाई विभागों के अधिकारियों एवं मुस्लिम संप्रदाय के गणमान्य नागरिकों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।
अयोध्या 18 जुलाई 2023 जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने आगामी मोहर्रम पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य संबंधित कार्यदाई विभागों के अधिकारियों एवं मुस्लिम संप्रदाय के गणमान्य नागरिकों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।
इस अवसर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री सलिल पटेल ने बताया कि इस वर्ष चन्द्र दर्शन के अनुसार मोहर्रम की पहली तारीख दिनांक 20 जुलाई 2023 एवं तद्नुसार दसवीं तारीख दिनांक 29 जुलाई 2023 को पड़ना सम्भावित है। मोहर्रम के अवसर पर नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जुलूस निकाले जाते हैं और विभिन्न स्थलों पर ताजिया स्थापित करके कर्बलाओं में दफन किया जाता रहा है। इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट ने सभी मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने क्षेत्र में संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारियों से समन्वय करते हुए मुस्लिम धर्मगुरुओं, मौलानाओं व सम्बन्धित कमेटियों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों से सम्पर्क व संवाद करके शांति समितियों की बैठक समय से सम्बन्धित पुलिस थाना/चौकी में कराना सुनिश्चित कर लेने के निर्देश दिए तथा सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों/कार्यदायी विभागों से समन्वय स्थापित कर अपने-अपने क्षेत्र में अपेक्षित कार्य समय से करा लेने के निर्देश दिए जिससे मोहर्रम के अवसर पर जुलूस व अन्य कार्यक्रमों के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। जिला मजिस्ट्रेट ने नगर आयुक्त, नगर निगम व समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, सीईओ कैण्ट बोर्ड अयोध्या, जिला पंचायत राज अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में साफ-सफाई, प्रकाश एवं शुद्ध पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था संबंधी समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ताजिया के मार्गों का एक बार पुनः देख लें, मार्गों में यदि गड्ढे हों तो ठीक कराया जाय एवं कर्बलाओं में समय से प्रकाश एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सम्बन्धित कार्यदायी विभागों द्वारा समय से पूर्ण कर ली जाय।
उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को विद्युत लाइनों के ढीले तारों एवं जर्जर खम्भों को ठीक कराने के कार्य को समय से पूर्ण करने तथा मोबाइल ट्रान्सफार्मर की व्यवस्था के साथ-साथ निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश का मौसम है विद्युत सुरक्षा की दृष्टि से सभी विद्युत पोलों पर प्लास्टिक कवर समय से करवा लें, यह सुनिश्चित करें कि कहीं पर विद्युत तार गिरने न पाए। विद्युत से संबंधित समस्याओं के तत्काल निराकरण हेतु अतिरिक्त टीमें लगाएं।
इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद के सभी नगरीय निकायों एवं अन्य सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को मोहर्रम के दृष्टिगत अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित आवश्यक कार्य/दायित्वों का निर्वहन सम्बन्धित क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट से आवश्यक समन्वय स्थापित कर ससमय कराये जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने मोहर्रम के दृष्टिगत जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय नगर मजिस्ट्रेट, अयोध्या में स्थापित कन्ट्रोल रूम (दूरभाष नम्बर 05278-223753) में प्राप्त हाने वाली शिकायतों व समस्याओं का निराकरण सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से समन्वय एवं संवाद स्थापित कर तत्काल सुनिश्चित कराये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिला मजिस्ट्रेट ने नगर मजिस्ट्रेट तथा रेजीडेण्ट मजिस्ट्रेट एवं समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) व अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) को अपने-अपने सम्पूर्ण आवंटित क्षेत्रों में अपने काउंटर पार्ट पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक तथा अन्य ड्यूटी में लगने वाले मजिस्ट्रेट व पुलिस बल से समन्वय बनाकर आवश्यक शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
जिला मजिस्ट्रेट ने सभी उप जिला मजिस्ट्रेटों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि कहीं कोई नयी परम्परा प्रारम्भ न होने पाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी भ्रामक सूचना/अफवाहों पर ध्यान न दें, कहीं पर भी किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना/ अफवाह प्राप्त होने पर इसकी तत्काल सूचना निकटतम थाने/पुलिस को सूचित करें उसपर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु प्रशासन एवं पुलिस कटिबद्ध है इस हेतु पुलिस के साथ-साथ पीएससी एवम् आरएएफ के जवानों को भी आवश्यकतानुसार तैनाती की गई है।उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर न ध्यान दें, न फैलाएं। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। आयोजक भी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार की नई परंपरा प्रारंभ ना होने पाए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय जैन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर श्री विशाल कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी बीकापुर श्री के के सिंह, एसपी सिटी, नगर मजिस्ट्रेट, एसपी ग्रामीण, रेजीडेंट मजिस्ट्रेट, अपर नगर आयुक्त, उप जिलाधिकारी सोहावल, उप जिलाधिकारी रुदौली, उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर, अधिशासी अभियंता विद्युत एवं अन्य संबंधित विभागों एवं कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों के साथ-साथ मुस्लिम संप्रदाय के विभिन्न गणमान्य नागरिक एवं ताजिया कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।