जाने किस वजह से ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन कराने के बाद भी खाते में नहीं आए पीएम किसान सम्मान का पैसे
भारत सरकार देश के करोड़ों किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नामक एक बेहद ही महत्वाकांक्षी स्कीम का संचालन कर रही है। इस स्कीम के अंतर्गत हर साल किसानों के खाते में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। 6 हजार रुपये की इस आर्थिक सहायता को हर साल तीन किस्तों के रूप में जारी किया जाता है। हर किस्त के अंतर्गत 2 हजार रुपये की राशि को देश के किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं। हाल ही में 27 जुलाई को राजस्थान के सीकर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त को जारी किया। इस दौरान भारत सरकार ने देश के 8.5 करोड़ किसानों के खाते में 17 हजार करोड़ रुपये की धनराशि को ट्रांसफर किए हैं।
वहीं देश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले कई किसान ऐसे हैं, जिनके खाते में 14वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं। ऐसे में ये किसान काफी परेशान हैं।
कई किसान तो ऐसे हैं, जिन्होंने योजना में अपनी ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन कराया है। उसके बाद भी उनको योजना का लाभ नहीं मिला है। ऐसे में आपको जिले के संबंधित नोडल अधिकारी से संपर्क करना चाहिए।
इस दौरान आपको नोडल अधिकारी से किस्त न आने की वजह पूछनी है। अगर आपने भूलेखों और ई-केवाईसी का सत्यापन करा रखा है। ऐसे में किस्त न आने की मुख्य वजह योजना में रजिस्ट्रेशन करते समय गलत जानकारी का देना है।
इसके अलावा आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261, 1800115526 या 011-23381092 पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।