आपदा राहत से बचाव हेतु उप जिलाधिकारी विदुषी सिंह ने लगाई चौपाल

आपदा राहत से बचाव हेतु उप जिलाधिकारी विदुषी सिंह ने लगाई चौपाल

आकाशीय बिजली,सर्पदंश जैसे आपदाओं बचाव हेतु ग्रामीणों को किया जागरूक

बल्दीराय,सुलतानपुर तहसील क्षेत्र के खारा ग्राम पंचायत में एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह की अध्यक्षता में आपदा राहत हेतु चौपाल लगाया गया।राहत चौपाल लगा कर ग्रामीणो को आज के मौसम में आकाशीय बिजली,सर्पदंश जैसे आपदाओं से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को दिया जागरूक।एसडीएम ने बचाव के उपाय बताते हुए कहा की सावधानी ही बचाव है। बरसात के मौसम में आकाशीय बिजली गिरने से कई दुर्घटनाएं हो जाती हैं। जिसमें लोगों के चपेट में आने से मौतें हो जातीं हैं ।उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि खराब मौसम में अगर आप बाहर हैं तो तत्काल पक्के मकान में चले जाएं।तालाब एवं हाईटेंशन लाइन एवं बिजली के खंभों से दूर रहें।अपने पशुओं को सुरक्षित जगहों पर बांधे तथा खेतों में अगर काम कर रहे हैं तो सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। गरज एवं चमक होने पर तत्काल अपने घरों के विद्युत प्लग को स्विच से निकाल दें। बिजली के चमकने एवं बादल के गरजने पर पेड़,मोबाइल टावर तथा ऊंचे मकानों के नीचे शरण न लें। ऐसे समय मोटर साइकिल या साइकिल से बाहर न घुमे। इसके अलावा मोबाइल फोन या लैंडलाइन का प्रयोग न करें तथा बच्चों को बाहर ना खेलने दें। उन्होंने कहा कि सतर्कता ही बचाव कर सकता है।इस मौके पर लेखपाल संघ संतराम यादव, ग्राम प्रधान दिव्यराज, रविंद्र प्रताप सिंह, नामवर सिंह, सुखराज यादव, नंदकिशोर, आदित्य कुमार, चंद्र प्रकाश पांडे, देवराज पांडे, अमरेश यादव, दिनेश सिंह सहित गांव के संभ्रांत लोग मौजूद रहे ।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *