मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन रुदौली विधानसभा में 12 से 20 नवम्बर तक
रूदौली/अयोध्या। रुदौली विधानसभा का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम रुदौली विधायक मा. राम चंद्र यादव के मुख्य आतिथ्य में आगामी नवम्बर माह में 12 से 20 तारीख के मध्य आयोजित होगा, उपरोक्त जानकारी रवीश मिश्रा ए. डी. ओ. समाज कल्याण मवई ने दी है। इस बार आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किया जायेगा। जिन्हे अपनी पुत्री की शादी करनी है अतिशीघ्र फॉर्म ऑनलाइन कर दें
*जरुरी कागजात*
लड़की का आधार कार्ड, पास बुक, मोबाइल नंबर, आय व जाति प्रमाण पत्र तथा फोटो के साथ लड़की के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जरूर जुडा होना चाहिए, एवं लड़का का आधार कार्ड, फोटो, मोबाइल नम्बर व माता का नाम, यदि ऑनलाइन कराने में कोई दिक्कत होती है तो रुदौली और मवई ब्लॉक में ए. डी. ओ. समाज कल्याण से संपर्क कर सकते है।