समाज व राष्ट्र के कल्याण व समृद्धि के लिए महिलाओं ने की चटपटा मैया की पूजा

समाज व राष्ट्र के कल्याण व समृद्धि के लिए महिलाओं ने की चटपटा मैया की पूजा

पूजा में दर्जनों गांवों की सैकड़ो महिलाओ के साथ शामिल हुई अध्यक्ष जिला पंचायत उषा सिंह

कूड़धाम कमेटी द्वारा किया गया सामूहिक चटपटा मैया दुखदूरिया का भव्य आयोजन।

सुल्तानपुर। कुड़वार ब्लॉक क्षेत्र के प्रसिद्ध स्थान सिद्धपीठ बाबा कूड़धाम आश्रम पर कूड़धाम कमेटी के सदस्यों द्वारा सामूहिक चटपटा मैया दुखदुरिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई और चटपटा मैया की पूजा अर्चना की।
कार्यक्रम में शिवयोगी बाल ब्रम्हचारी स्वामी अभय चैतन्य फलाहारी मौनी जी महाराज उपस्थित सैकड़ो मात्र शक्तियों के बीच चटपटा मैया दुखदूरिया कार्यक्रम में पहुंचे थे। आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आम जनमानस के दुखों को दूर करने के लिए दुखदूरिया चटपटा माता की पूजा का विधान है, महिलाएं इस पूजा को विधि-विधान से करके अपने परिवार के साथ राष्ट्र की सुख समृद्धि की कामना करती है।
वहीं सामूहिक चटपटा मैया दुखदुरिया कार्यक्रम में नरही, भांटी, रामापुर, खोखीपुर, बसई का पुरवा, लखई का पुरवा, पनई का पुरवा, गौघटवा, देवलपुर, खौंपुर सहित आस-पास के गावों से आई सैकड़ो महिलाओं ने प्रतिभाग किया।कई समूह में बटी महिलाओं ने पूरे श्रद्धा के साथ चटपटा मैया की पूजा अर्चना की।
कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत ऊषा सिंह ने सभी माताओं से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया व मौजूद सभी महिलाओं के साथ शामिल होकर चटपटा माता की पूजा अर्चना की व प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में पवन तिवारी, रामशंकर शुक्ल, ओमप्रकाश तिवारी, उर्मिला राम शंकर यादव ज़िला पंचायत सदस्य, वन्दना यादव, रेखा तिवारी, अंतिमा यादव, सीमा, निधि दुबे, रधिका, राजकुमारी, पीआरओ श्यामप्रीत सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाये व पुरुष मौजूद होकर प्रसाद ग्रहण किया।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *