समाज सेवा गरीबी अमीरी के बीच की खाई भरने का सशक्त माध्यम : एसपी सोमेन वर्मा
सुलतानपुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गरीबों को ठंड से राहत पहुंचाने के लिये 24 दिसम्बर को जिला सुरक्षा संगठन के तत्वावधान में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के विशेष उपस्थिति में लगभग 200 गरीब लोगों को कम्बल व मोजा का वितरण किया गया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक बर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं जबसे इस जिले में हूँ तबसे यह देख रहा हूँ कि इस संगठन ने जब भी जिले में भाई चारा बनाये रखने की जरूरत पड़ी, तब उसने अपनी अहम भूमिका निभाई है। इस संगठन के सभी लोग बधाई के पात्र हैं। मुझे उम्मीद है कि आगे जब भी जिले को जरूरत पड़ेगी तब भी यह संगठन अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी।
संगठन की तरफ से पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा व नवागन्तुक अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चन्द्र, समाजसेवी करतार केशव, रेडक्रास के अध्यक्ष डॉ डीएस मिश्रा का अंगवस्त्रम व माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ। समाजसेवी/संगठन अध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह ने संगठन के 23 वर्ष की उपलब्धियों को जहाँ बताया वहीं जिला महासचिव डॉ नैय्यर रज़ा जैदी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम में संगठन के संरक्षकगण कमलनयन पाण्डेय, आशीष अग्रवाल, संयोजक सुंदरलाल टण्डन, उपाध्यक्ष मो. इलियास, जाहिद आब्दी, सचिव कार्यालय अरुण कुमार जायसवाल, सचिव जनसंपर्क राशिद सिद्दीकी, राधेश्याम गुप्ता, पत्रकार मनोराम पाण्डेय, सन्तोष सिंह, विजय टण्डन, कुलदीप गुप्ता, इं. संजय सिंह, डॉ अखिलेश्वर, मनोज गुप्ता, वरिष्ठ संग्रह अमीन भृगुदेव तिवारी आदि विशेष रूप से मौजूद थे।