सुल्तानपुर नगर के तिकोनिया पार्क में आयोजित निषाद समुदाय की रैली को भीम निषाद ने किया सम्बोधित कहा बीजेपी झूठ और लोगो को तोड़ने की राजनीती करती है



जन सभा मे मुख्य अतिथि रहे प्रदेश सचिव भीम निषाद
सुलतानपुर(ब्यूरो)। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव भीम निषाद ने आज 26 नवंबर को सुलतानपुर नगर के तिकोनिया पार्क में एक विशाल जन सभा को सम्बोधित किया आपने सम्बोधन मे भीम निषाद ने आपने समुदाय को समाजवादी पार्टी के मंच पर आने के लिए प्रेरित किया और कहाकि निषाद समुदाय अपनी ताकत को पहचाने तभी हमें सफलता मिल सकती है श्री भीम ने कहा इस लोकतांत्रिक देश की एक प्रभावशाली, राष्ट्रस्तर की राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में आगमन हो रहा है। जो की सर्वसमाज के लिए एक मौका है, इस सुलतानपुर धरती के राजनीतिक इतिहास में उथल पुथल मचाने की। आजादी से लेकर अभी तक इस देश में कितने बदलाव आए, इस राज्य में कितने बदलाव हुए सबने देखा,
अब ‘निषादों’ में कितना बदलाव आया यह दिखाने का समय आ गया है।
बाबा साहब अम्बेडकर ने सपना देखा था सभी का समान हक हो, पर हमारे साथ आज भी राजनीति क्षेत्र में भेदभाव होता आ रहा है, हमें जाति आधार पर देखा जाता है। जाति, जाति की बात करें तो आज के दौर में सभी अपने अपने जाति के लोग देखना पसंद करते है, चाहे जिस क्षेत्र में हो,
हमें भी समुदाय एकजुटता दिखानी पड़ेगी,
तभी हमें राजनीतिक क्षेत्र में सम्मान मिलेगा। आप में से कई लोगो के मन में सवाल होगा श्री भीम कौन है, कहाँ के रहने वाले है, क्या करते है, हमारे सुलतानपुर में ही क्यों आ रहे हैं, मेरे मन में भी ये सवाल आता है, क्योंकि मैं उन्हें व्यक्तिगत नही जानता न किसी से सुना हूं कि उनका राजनीतिक इतिहास क्या रहा है समाज सेवा क्षेत्र में उनका क्या योगदान रहा।आइए हम सभी मन के भेदों को मिटाते है, अपनी एक जुटता दिखाते है,सुलतानपुर की राजनीत में इतिहास बनाते है और समाज को एक नई दिशा दिखाते है कार्यक्रम मे पूर्ब विधायक कादीपुर भगेलु राम, पूर्ब विधायक जयसिंहपुर अरुण वर्मा, जिला अध्यक्ष रघुबीर यादव,पूर्ब जिला पंचायत अध्यक्ष पृथ्वी पाल यादव,सचिव समाजवादी पार्टी सलाउद्दीन सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी व निषाद समाज के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *