जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति तथा जिला गंगा समिति की बैठक हुई आयोजित।
सुलतानपुर 29 जनवरी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति तथा जिला गंगा समिति की बैठक आहूत की गयी।
उक्त बैठक में प्रभागीय निदेशक एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा जिलाधिकरी महोदया को अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष-2023 में कराये गये वृक्षारोपण से सम्बन्धित कतिपय विभागों द्वारा वृक्षारोपण नोडल नामित नहीं किया गया है तथा कई विभागों द्वारा वर्ष 2023 में कराये गये वृक्षारोपण का अर्न्तविभागीय सत्यापन रिपोर्ट प्रेषित नहीं किया गया है।
वर्ष 2024 में कराये जाने वाले वृक्षारोपण हेतु जिलाधिकारी महोदया द्वारा जनपद के समस्त विभागों को शासन द्वारा आवंटित वृक्षारोपण के लक्ष्य सापेक्ष वृक्षारोपण लक्ष्य आवंटन कर दिया गया है। समस्त विभागों को अवगत कराया गया कि वह शीघ्र ही स्थल चयन कर स्थल सूची प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी वन प्रभाग, सुलतानपुर के कार्यालय में प्रस्तुत कर दें।