शहर मे संचलित प्राइवेट अस्पताल पर हुई कार्यवाही पंजीकरण अभिलेख / डिग्री/साक्ष्य न उपलब्ध करने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुल्तानपुर ने जारी किया नोटिस

आज डा0 ओम प्रकाश चौधरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुललतानपुर के निर्देश के क्रम में गठित टीम डा० पी०डी० त्रिपाठी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, विजय कुमार राय वरिष्ठ सहायक द्वारा सरदार क्लीनिक अल्ट्रासाउण्ड गभडिया सुलतानपुर, डा० आर०के०सिंह धर्मपाल काम्पलेक्स, डा० रूकैया बानो धर्मपाल काम्पलेक्स, डा० नागमा बेगम धर्मपाल काम्पलेक्स, डा० अनवर अली हयात क्लीनिक गभडिया, डा० रिजवान मुज्तबा मेमोरियल क्लीनिक अमहट सुलतानपुर, डा० शमा परवीन धर्मपाल काम्प्लेक्स सुलतानपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उपस्थित स्टाफ द्वारा पंजीकरण का अभिलेख नही दिखाया गया।
उपरोक्त समस्त चिकित्सको /संचालकों को नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के अन्दर पंजीकरण अभिलेख / डिग्री/साक्ष्य प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *