आज 11 फरवरी को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल एवं विधान मण्डल के सदस्यों द्वारा श्री रामलला का दर्शन किया जायेगा

योध्या 10 फरवरी 2024 -अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश विधानमंडल का सत्र चल रहा है तथा मा0 मुख्यमंत्री जी एवं विधान सभा अध्यक्ष जी के पहल पर उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल एवं विधान मण्डल के सदस्यों द्वारा दिनांक 11 फरवरी 2024 को अयोध्या भ्रमण है, जिसमें श्री रामलला विराजमान मंदिर दर्शन पूजन शामिल है। इस क्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी की दिनांक 11 फरवरी को दोपहर के आसपास अयोध्या एयरपोर्ट पर आ रहे है उनके साथ मंत्रिमंडल के सहयोगियों के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी रहेंगे। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि मुख्यमंत्री जी एवं विधान सभा अध्यक्ष जी द्वारा विधान भवन लखनऊ के सामने से दिनांक 11 फरवरी को प्रातः 8 बजे से मंत्रिमंडल के मा0 मंत्री गणों एवं विधान मण्डल के सदस्यों को लेकर 10 लग्जरी बस रवाना होगी। इसकी व्यवस्था परिवहन मंत्री द्वारा विशेष रूप से की गयी है तथा उन बसों में राम धुन भी बजेगा। यह जानकारी लखनऊ से प्राप्त सूचना के आधार पर दी जा रही है साथ ही साथ विशेष रूप से शासन और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उप सूचना निदेशक/प्रभारी मीडिया सेन्टर लोकभवन डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया है कि मीडिया बंधुओं को कार्यक्रमों की सूचना पूर्व की भांति दी जाती रहेगी तथा इसके लिए अलग से कोई पास आदि जारी नहीं किया गया है। हमारे मीडिया बन्धु सुरक्षा मानकों का ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों/पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में कवरेज करेंगे तथा मुख्यमंत्री जी के साथ ए0एन0आई0 और विभागीय सूचना की टीम आ रही है वह फोटो आदि व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा तथा हमारे शासन/प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के जो निर्देश होंगे उसको भी आप लोगों को समय समय पर उपलब्ध कराये जायेंगे। आप लोगों को अन्य कार्यक्रमों की तरह प्रस्तावित 11 फरवरी के भ्रमण कार्यक्रमों में भी कोई दिक्कत नहीं होगी तथा सभी मीडिया साथियों से सहयोग की अपील की

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *