अब इस दिन जारी होगी PM Kisan Yojna की 16वीं किश्त, इन किसानों को मिलेंगे 4,000 रुपए
पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि जिन किसानों के खाते में 15वीं किस्त नहीं पहुंची थी। ऐसे किसानों की लिस्ट तैयार की गई है, जिन्होने 27 नवंबर के बाद सरकार द्वारा जारी तीनों नियमों को पूरा कर लिया है। ऐसे किसानों को दोनों किस्तों का लाभ एक साथ मिलेगा. हालांकि आपको बता दें कि अभी तक इस तरह की कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है। लेकिन खबरों के मुताबिक ऐसे कुछ किसानों की लिस्ट तैयार की गई है। जिनके खाते में दोनों किस्तों का पैसा एक साथ दिया जाएगा।
कब जारी होगी 16वीं किस्त?
यदि साल 2023 की बात करें तो, पिछली बार नए साल की पहली किस्त 13वीं किश्त 27 फरवरी 2023 को जारी हुई थी। इसलिए ये कयास लगाया जा रहा है कि सरकार प्रधानमंत्री किसान योजना की 16वीं किश्त को फ़रवरी के आख़िरी सप्ताह या फिर मार्च के पहले सप्ताह में जारी कर सकती है।
पूरे करने होंगे ये नियम
आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में सबसे महत्वपूर्ण है। योजना में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया था। जिससे हर पात्र किसान को योजना का लाभ मिल सके।