अब उत्तर प्रदेश के इस जनपद में भारी वाहनों की एंट्री बैन,13 फरवरी से 17 फरवरी तक ट्रैफिक की यह व्यवस्था लागू रहेगी
प्रयागराज जनपद में एक ट्रैफिक योजना लागू की गई है जिसका उद्देश्य वसंत पंचमी स्नान पर्व और अचला सप्तमी है। इसके परिणामस्वरूप मंगलवार सुबह से शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। प्रमुख स्थानों पर कोई प्रवेश नहीं होगा और शहर से बाहर वाहनों का रास्ता बदल दिया जाएगा। 13 फरवरी की सुबह पांच बजे से 17 फरवरी तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। कोखराज – कौशांबी – हंडिया – वाराणसी रूट:
कानपुर से कोखराज तक सीधा जाएं.
कोखराज में बने बाइपास पर मोड़ लें और हंडिया होते हुए वाराणसी की तरफ बढ़ें.
हंडिया – बांदा रूट:
वाराणसी से हंडिया बाइपास रोड लेकर कोखराज से कानपुर की तरफ जाएं.
चौडगरा चौराहे – बंधवा तिराहा – ललौली – बांदा रूट:
चौडगरा चौराहे से बंधवा तिराहा, ललौली, चिल्ला होते हुए बांदा की तरफ जाएं.
बिंदकी – ललौली – मऊ – मीरजापुर रूट:
कानपुर से मीरजापुर की तरफ जाने वाले वाहनों को बिंदकी से ललौली होते हुए मार्ग चुनें.
मऊ, शंकरगढ़, नारीबारी, खीरी, कोरांव, मांडा से दाहिने मुड़कर मीरजापुर की तरफ जाएं.
घाटमपुर – हमीरपुर रोड – रीवा रूट:
कानपुर से रीवा की तरफ जाने वाले वाहनों को घाटमपुर, हमीरपुर रोड, बांदा, कर्वी, शंकरगढ़, नारीबारी से दाहिने मुड़कर रीवा जाएं.
कोखराज – बाइपास – औराई – मीरजापुर रूट:
कानपुर से औराई मीरजापुर जाने वाले भारी वाहनों को कोखराज बाइपास पर मुड़कर सीधे हंडिया से औराई से मुड़कर चील्ह होते हुए मीरजापुर जाएं.
मनिगवां – हनुमना – मीरजापुर – वाराणसी रूट:
रीवा से प्रयागराज होकर वाराणसी जाने वाले वाहनों को मनिगवां से हनुमना होते हुए मीरजापुर और फिर वहां से वाराणसी भेजा जाएगा.
रायबरेली – लखनऊ रूट:
रायबरेली से प्रयागराज होकर लखनऊ जाने वाले वाहनों को शंकरगढ़ से मुड़कर कर्वी, बांदा होते हुए फतेहपुर से रायबरेली होकर लखनऊ भेजा जाएगा.
प्रतापगढ़ – भोपियामऊ – मुंगराबादशाहपुर – जौनपुर – वाराणसी रूट:
रायबरेली से प्रयागराज होकर वाराणसी जाने वाले भारी वाहनों को प्रतापगढ़ के भोपियामऊ, मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर होते हुए वाराणसी भेजे जाएंगे