राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सुल्तानपुर की मार्च माह की मासिक बैठक जनपदीय कार्यालय पृथ्वी भवन,के.एन.आई.बांध पर सम्पन्न हुई।

आज दिनांक 09-03-2024 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सुल्तानपुर की मार्च माह की मासिक बैठक जनपदीय कार्यालय पृथ्वी भवन,के.एन.आई.बांध पर सम्पन्न हुई। पूर्व निर्धारित एजेंडा अनुसार बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला संयोजक अशोक कुमार सिंह ने सर्वप्रथम पूर्व माह की बैठक के एजेंडा बिंदुओं की समीक्षा के क्रम में संगठन के स्वरूप एवं रचना पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों की लंबित समस्याओं के निराकरण हेतु सार्थक एवं सकारात्मक पहल पर चर्चा की।
जनपद स्तर पर शिक्षकों की लम्बित समस्याओं यथा अभिलेखों का डिजिटलाइजेशन,दंडात्मक कार्यवाही में बाधित वेतन, निलंबन, सत्यापन संबंधी समस्या, चयन वेतनमान,अवशिष्ट वेतन भुगतान/अन्य देयक,NPS कटौती के धन का समय से खाते में जमा होना, आयकर आगणन वर्तमान सत्र एवं वेतन भुगतान,आदि अन्यान्य विषयों पर विस्तार से चर्चा परिचर्चा हुई और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सुल्तानपुर का प्रतिनिधि मंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा से मिलकर वार्ता करेगा,और इस संबंध में पत्र देगा।
बैठक में अखंड नगर के ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार तिवारी ने डिजिटाइजेशन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए शिक्षक हित एवं संगठन के समृद्ध स्वरूप पर विचार रखे इसी कड़ी में मोतिगरपुर, जयसिंहपुर, दूबेपुर, लम्भुआ, कूरेभार, धनपतगंज, बल्दीराय,करौंदीकला के भी पदाधिकारियों ने अपने -अपने विचार रखे। बैठक में प्रतिभाग करने वाले साथियों में, सत्येंद्र कुमार मिश्र,अजीत उपाध्याय, श्रेया सिंह, संजीव कुमार द्विवेदी,रुपेश रमन श्रीवास्तव, जयंत यादव,संतोष सिंह, सतीश पांडेय, निशांत सिंह, रीना सिंह,वविता पाण्डेय,आदि उपस्थित रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *