बल्दीराय तहसील क्षेत्र में फ़्लैग मार्च निकाल कर दिया शांति का संदेश
डीजे बजाने वाले संचालकों पर दर्ज होगा मुकदमा
बल्दीराय /सुल्तानपुर होली पर्व और लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की सक्रियता बढ़ गई है। एसडीएम और सीओ ने लोगों से होली पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ चुका है। शनिवार को बल्दीराय थानाध्यक्ष आरबी सुमन ने अर्धसैनिक बल के साथ बल्दीराय थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर आमजन में सुरक्षा का एहसास कराया गया।बल्दीराय थानाध्यक्ष आरबी सुमन के साथ भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल के साथ वलीपुर से पैदल गश्त किया।इब्राहिमपुर,पारा बाज़ार, इसौली, बल्दीराय, बहुरावा,देहली बाजार से होते हुए बघौना में समाप्त हुआ।एसडीएम विदुषी सिंह ने बताया कि इस फ़्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य बल्दीराय तहसील क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखना और शरारती तत्वों को संदेश पहुंचाना है।कि वह कोई गलत कार्य करने की हिकामत न करें।ताकि वह निडर होकर मतदान करें।बल्दीराय पुलिस व अर्धसैनिक बल उनकी सहायता के लिए पूर्ण रूप से तत्पर है।सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत ने कहा कि चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए सभी पर्व सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाएं। इस मौके पर पारा बाजार चौकी इंचार्ज चन्द्र शेखर सोनकर,वलीपुर चौकी इंचार्ज विजय कुमार गुप्ता,देहली चौकी इंचार्ज अनिल अवस्थी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।