अपर आयुक्त, अयोध्या मण्डल अयोध्या द्वारा लो0स0सा0निर्वा0-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु मतदान केन्द्रों का किया गया निरीक्षण।
सुलतानपुर 07 अप्रैल/लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अपर आयुक्त, अयोध्या मण्डल अयोध्या अजय कान्त सैनी द्वारा मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं/तैयारियों के दृष्टिगत विधान सभावार निरीक्षण किया गया। उन्होंने 189 सदर जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत जूनियर हाईस्कूल, कूरेभार, प्रा0वि0 कूरेभार, प्रा0 पाठशाला सिद्धि गणेश, 190-लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत प्रा0वि0 जादीपुर, प्रा0वि0 सरायअचल, वि0क्षे0 भदैयॉ व 188- सुलतानपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत इंग्लिश मीडियम प्रा0वि0 कटका खानपुर, केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव शुक्ला, एसडीएम जयसिंहपुर, एसडीएम लम्भुआ दीपक वर्मा, एसडीएम सदर टी0 प्रसाद, सम्बन्धित क्षेत्र के बी.एल.ओ. आदि उपस्थित रहे।
अपर आयुक्त, अयोध्या मण्डल अयोध्या द्वारा निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत आवश्यकताओं (पेयजल, दिव्यांगों हेतु रैम्प, शौंचालय, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर आदि) का निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मानक के अनुरूप अब तक की गयी तैयारियों का जायजा लिया गया। उन्होंने अपर जिलाधिकारी(प्रशा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी व सम्बन्धित एआरओ के साथ सभी मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित करने जैसे- विद्युत, स्वच्छ पेयजल, रैम्प, पेन्टिंग, टेन्ट, शौंचालय (महिला, पुरूष) वैरीकेटिंग, बूथों की संख्या का अंकन, मॉडल बूथ, दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैम्प, मेज, कुर्सी, मच्छरदानी/मॉसकीटो क्वाइल, स्वीप योजनान्तर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार आदि जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी।
उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान करने योग्य युवाओं को 26 अप्रैल, 2024 तक फार्म-6 जरूर भरवायें, जिससे मतदान प्रतिशत को बेहतर किया जा सके। उन्होंने मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करने हेतु लोगों को प्रेरित किया जाय। उन्होंने सभी केन्द्रों पर निर्वाचक नामावलियों की जॉच की तथा मतदाता जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये।