बृजभूषण शरण सिंह के काफिले का हिस्सा बनने पर प्रधानाध्यापक निलंबित

गोंडा। कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के काफिले का हिस्सा बनने पर कंपोजिट विद्यालय बड़नापुर प्रभारी प्रधानाध्यापक अनूप सिंह को शुक्रवार को बीएसए प्रेमचंद यादव ने कड़ी कार्रवाई की है।
सरकारी सेवक के रूप में आदर्श आचार संहिता के दौरान राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्त होने का प्रथमदृष्टया दोषी मानते हुए बीएसए ने प्रधानाध्यापक अनूप सिंह को निलंबित कर दिया है। अनूप विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भी हैं। अनूप सिंह के सांसद के काफिले में शामिल होने की फोटो वायरल होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। एसडीएम तरबगंज की जांच रिपोर्ट में आरोप सही पाए जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *