जनपद अमेठी मे आज से नवोदय विद्यालय में शुरू हुआ सामूहिक योग सप्ताह
अमेठी । आगामी 21 जून को 10 वां अंतर राष्ट्रीय योग दिवस जिला में शहर से लेकर गांव तक आयोजित होगा। शनिवार से योग सप्ताह का आयोजन गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय में होगा। शुक्रवार को डीएम निशा अनंत ने अफसरों के साथ बैठक कर योग दिवस तैयारियों की समीक्षा की। गांव से लेकर शहर में अलग-अलग स्थानों पर लोग योगाभ्यास करेंगे।
जवाहर नवोदय विद्यालय में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके अतिरिक्त कॉलेज, स्कूल ग्राम पंचायत के साथ तहसील व ब्लॉक मुख्यालय पर योग शिविर आयोजित किया जाएगा। जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय व ग्राम पंचायतों में योगा कार्यक्रम होंगे। इसके लिए परिषदीय, माध्यमिक स्कूल के साथ विभागवार गांव में कैंप आयोजित कर योगाभ्यास कराया जा रहा है। जिला मुख्यालय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा।
बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ.अब्दुल बारी ने बताया कि गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय में सामूहिक योग सप्ताह 15 से 21 जून तक आयोजित होगा। 21 जून को दसवां अंतर राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन होगा।
सीडीओ सूरज पटेल ने कहा कि 15 जून को सुबह 6:00 बजे से 7:00 तक जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में सामूहिक योगा अभ्यास का शुभारंभ किया जाएगा। बताया कि इसके अतिरिक्त तहसीलों, ब्लॉकों, थानों, पुलिस लाइन, अमृत सरोवर, खेल मैदान, पंचायत भवन, गौशाला आदि स्थानों पर भी योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन होगा।
डीएम ने सीएमओ को सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तो डीआईओएस व बीएसए को विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास कराने के निर्देश दिया। कहा कि 15 से 21 जून तक सभी जगह नियमित रूप से योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किया जाए। योगाभ्यास के फोटो/वीडियो आयुष कवच एप पर अपलोड किया जाए।
बीएसए व डीआईओएस को स्लोगन, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराने की बात कही। डीएम ने सभी अधिकारियों को समस्त तैयारियां समय पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा कहा कि आमजन को भी प्रेरित करें कि योग सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक लोग योगाभ्यास करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।