यूपी के कृषि विभाग में बड़े पैमाने पर उपनिदेशक स्तर के 22 अफसरों के तबादले
लखनऊ। यूपी में कृषि विभाग में बड़े पैमाने पर उपनिदेशक स्तर के 22 अफसरों के तबादले किए गए है। इतने बड़े स्तर पर तबादले से अफसरों और कर्मचारियों में खलबली मची है।
उप कृषि निदेशक लखनऊ मंडल अंबेडकर नगर बलराम वर्मा को विषय वस्तु विशेषज्ञ (प्रसार) कृषि भवन लखनऊ भेजा गया, विषय वस्तु विशेषज्ञ (प्रसार) कृषि भवन लखनऊ फतेहपुर अवधेश कुमार श्रीवास्तव को उप कृषि निदेशक (प्रक्षेत्र) कृषि भवन लखनऊ भेजा गया,सह प्रध्यापक रहमान खेड़ा लखनऊ सुल्तानपुर पी0के0 कनौजिया को उप कृषि निदेशक अयोध्या भेजा गया,उप निदेशक हापुड़ औरैया डॉक्टर विपिन बिहारी द्विवेदी को उप कृषि निदेशक कृषि रक्षा झांसी भेजा गया, उप कृषि निदेशक शोध इटावा बुलंदशहर थान सिंह गौतम को उप कृषि निदेशक फर्रुखाबाद भेजा गया, उप कृषि निदेशक कृषि रक्षा देवीपाटन मंडल गोंडा बस्ती सुरेंद्र चंद्र चौधरी को उप कृषि निदेशक श्रीवस्ती भेजा गया,उप कृषि निदेशक फतेहपुर हमीरपुर राममिलन सिंह परिहार को उप कृषि निदेशक पीलीभीत भेजा गया,उप कृषि निदेशक श्रीवस्ती कानपुर देहात कमल कटियार को उप कृषि निदेशक भू0सं0 महोबा भेजा गया, उप कृषि निदेशक कृषि रक्षा अयोध्या लखनऊ प्रीति किरण बाजपेई को सह प्रध्यापक रहमानखेड़ा लखनऊ भेजा गया,उप कृषि निदेशक कृषि रक्षा झांसी बुलंदशहर डॉक्टर अशोक कुमार को उप कृषि निदेशक शोध मेरठ भेजा गया, उप कृषि निदेशक देवरिया मिर्जापुर राजेश कुमार सिंह को उप कृषि निदेशक शोध हरदोई भेजा गया,उप कृषि निदेशक चंदौली रमाबाई नगर जनार्दन को उप कृषि निदेशक कृषि रक्षा आजमगढ़ भेजा गया,योगेंद्र कुमार को अलीगढ़ से उप कृषि निदेशक हापुड़ भेजा गया, सुभाष मौर्य को आजमगढ़ से उप कृषि निदेशक देवरिया भेजा गया,उप कृषि निदेशक कृषि रक्षा वाराणसी बरेली भीमसेन को उप कृषि निदेशक चंदौली भेजा गया,शिवकुमार को सहारनपुर से उप कृषि निदेशक शोध वाराणसी भेजा गया,उप कृषि निदेशक अयोध्या देवरिया डॉक्टर संजय त्रिपाठी को उप कृषि निदेशक कृषि रक्षा लखनऊ भेजा गया,उप कृषि निदेशक शोध हरदोई कानपुर अजीत कुमार सचान को उप कृषि निदेशक प्रशिक्षण कृषि भवन लखनऊ भेजा गया, उप कृषि निदेशक फर्रुखाबाद मऊ अनिल कुमार यादव को उप कृषि निदेशक लखनऊ भेजा गया, आर0पी0 चौधरी को रामपुर से उप कृषि निदेशक कृषि रक्षा बरेली भेजा गया,उप निदेशक कृषि रक्षा लखनऊ मऊ संतोष कुमार राय को उप कृषि निर्देशक भूं0सं0 प्रयागराज भेजा गया, उप कृषि निदेशक शौध मथुरा नैनीताल राजीव कुमार को उप कृषि निदेशक मथुरा भेजा गया है।