सम्पूर्ण समाधान दिवस से ग़ैर हाजिर अधिकारियों पर CDO ने की कार्यवाही क
सम्पूर्ण समाधान दिवस से ग़ैर हाजिर अधिकारियों पर सीडीओ ने की कार्यवाही की संस्तुति

जनपद के अधिकारी लगातार निरंकुश होते जा रहे हैं। हरदोई पुलिस में पुलिसकर्मियों के कार्यालय से गायब मिलने पर जहां बड़ी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक द्वारा अमल में लाई गई थी वहीं जनसुनवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारी गैरहाजिर रहने का मामला सामने आया है जिसको लेकर अब ग़ैरहाजिर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति कर दी गई है। हरदोई में ज्यादातर अधिकारी दोपहर होते मुख्यालय छोड़ देते हैं। इनमें पुलिस से लेकर प्रशासनिक अधिकारी तक शामिल हैं।
हरदोई से जाने वाली त्रिवेणी व सियालदह एक्सप्रेस से पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी और कर्मचारी लखनऊ रवाना हो जाते हैं जबकि कुछ कर्मचारी शाहजहांपुर और बरेली की ओर रवाना होते हैं। जनपद में प्रशासन के अधिकारियों की कार्यशैली तब सामने आई जब 16 नवंबर को संडीला तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस लगा हुआ था। समाधान दिवस में हरदोई पुलिस अधीक्षक और सीडीओ द्वारा लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा था। इस समस्या के दौरान संपूर्ण समाधान दिवस में कई अधिकारी और कर्मचारी ग़ैरहाजिर मिले।
जिलाधिकारी को भेजी कार्यवाही की संस्तुति
हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से सम्मान लेने के लिए लखनऊ गए हुए थे जिसके चलते हरदोई जनपद का प्रभार सीडीओ सौम्या गुरुरानी के पास था। 16 नवंबर को सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने संडीला तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान में लोगों की समस्याओं को सुना। सीडीओ द्वारा लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए जब अधिकारियों को बुलाया गया तब अधिकारियों के गैर हाजिर होने का मामला सामने आया था जिसके बाद सौम्या गुरुरानी ने इस बावत नाराजगी जाहिर करते हुए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता सहित सात अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति जिला अधिकारी को भेज दी है।

संपूर्ण समाधान दिवस में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता जिला सेवायोजन अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी नगर पालिका परिषद संडीला की अधिशासी अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त डीएफओ और राष्ट्रीय जल प्रबंधन योजना के अधिशासी अभियंता गैर हाजिर रहे थे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *