सेवा निवृत्त प्लाटून कमांडर शेष नारायण दूबे को खंडासा पुलिस कर्मियों ने दी भावभीनी विदाई।

थाना खंडासा में विदाई समारोह हुआ संपन्न।
अयोध्या/ अमानीगंज
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर क्षेत्र अंतर्गत थाना खंडासा परिसर में प्लाटून कमांडर के सेवा निवृत्त होने पर रविवार को आयोजित विदाई समारोह में होमगार्डो व पुलिसकर्मियों द्वारा सेवा निवृत्त हुए होमगार्ड को अश्वपूरित भावभीनी विदाई दी गई। क्षेत्र के गोयड़ी गाँव निवासी है शेष नारायण दूबे। जनपद के कई थानों में नौकरी की। जिनके सेवानिवृत होने पर थाना खंडासा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। थाना खण्डासा प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने शेष नारायण दूबे को माला, अंग वस्त्र व रामचरितमानस भेंटकर देकर सम्मानित किया।