उत्तर प्रदेश में कब मिलेगा सितंबर का राशन, नोट कर लें तारीख..ये लोग भूल जाएं गेहूं-चावल

उत्तर प्रदेश में स‍ितंबर का राशन म‍िलने वाला है। प्रशासन ने इसके लि‍ए तारीख तय कर दी है। हालांक‍ि ज‍िन लोगों ने ईकेवाईसी नहीं कराया है, उन्‍हें राशन नहीं म‍िलेगा।तीन महीने का एडवांस राशन मिलने के बाद अब सितंबर महीने का राशन मिलने की तारीख आ गई है। यूपी में राशन की दुकानों पर अंत्योदय कार्डधारकों को सितंबर के राशन के साथ 3 महीने की चीनी भी मिलेगी। उचित दर की दुकानें सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी। बस दोपहर में 12 से 2 बजे के बीच दुकानें बंद रहेंगी। हालांकि यूपी में हजारों लोग ऐसे हैं, जिनके मुफ्त राशन में अड़चन आ सकती है। इन लोगों को एक लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 10 सितंबर से 25 सितंबर के बीच मुफ्त राशन मिलेगा। इसके आदेश गुरुवार को खाद्य आयुक्त भूपेंद्र एस चौधरी की ओर से जारी किए गए। आदेश में कहा गया है कि अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 35 किलोग्राम राशन दिया जाता है। इस राशन में 14 किलोग्राम गेहूं और 21 किलोग्राम फोर्टिफाइड चावल का वितरण होगा। जबकि, पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलोग्राम राशन दिया जाएगा। इस पांच किलोग्राम राशन में दो किलो गेहूं और तीन किलोग्राम फोर्टिफाइड चावल होगा। बताया कि राशन के साथ ही अंत्योदय कार्ड धारकों को जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने की चीनी का भी वितरण किया जाएगा।e-KYC नहीं कराने वालों पर गिरेगी गाज
सरकार के लगातार अभियान चलाने के बावजूद अभी भी हजारों राशनकार्डधारी ऐसे हैं, जिन्होंने e-KYC नहीं कराया है। जिला आपूर्ति विभाग ने साफ कर दिया है कि जिन लोगों के राशनकार्ड का ई-केवाईसी नहीं हुआ है, उन्हें राशन नहीं मिलेगा। हालांकि उत्तर प्रदेश में अधिकतर राशन कार्डों का सत्यापन हो चुका है। लेकिन कुछ लोगों ने अभी तक इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है। राज्य में करीब 3.61 करोड़ राशन कार्ड हैं और 14.65 करोड़ लोग मुफ्त राशन की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।
कैसे कराएं ई-केवाईसी
अगर आप भी उन चुनिंदा लोगों में से हैं, जिन्होंने ईकेवाईसी नहीं किया है तो इस काम को 10 सितंबर से पहले निपटा लें। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में 2 एप मेरा KYC और AadhaarFaceRD डाउनलोड करने होंगे। मेरा KYC मोबाइल एप में राज्य के ऑप्शन में यूपी को चुनें। मोबाइल पर अपनी लोकेशन को कन्फर्म करें। ध्यान रहे कि केवाईसी के समय आपका उत्तर प्रदेश में ही होना जरूरी है ताकि मोबाइल लोकेशन ले सके। अब आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें। मोबाइल पर आए ओटीपी से पुष्टि करें। अब मोबाइल कैमरा ऑन हो जाएगा और एक घेरा दिखने लगेगा। इसमें अपना चेहरा लेकर आएं और जैसे ही घेरा हरा हो जाए मतलब ईकेवाईसी हो जाएगा

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *