RTE पोर्टल पर मिलेगा अधिक स्कूलों का विकल्प, प्रदेश के इन छात्रों को मिलेगा फ्री प्रवेश

उत्तर प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिले का एक और मौका मिलेगा। आरटीई अधिनियम के तहत 25% सीटें आरक्षित होंगी। पिछले साल कुछ जिलों में कम आवेदन आए थे इसलिए इस बार शिक्षा विभाग ने स्कूलों की मैपिंग कराई है ताकि ज्यादा विकल्प मिलें। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया नवंबर के अंत या दिसंबर के शुरू में शुरू हो सकती है।
आरटीई पोर्टल पर मिलेगा अधिक स्कूलों का विकल्प।
गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में मिलेगा मौका |
आरटीई के तहत 25% सीटें आरक्षित |
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू |
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में आवेदन के लिए अधिक मौका मिलेगा। फ्री और अनिवार्य बाल शिक्षा (आरटीई) अधिनियम के तहत सभी निजी विद्यालयों की कक्षा एक और पूर्व-प्राथमिक कक्षाओं की कुल क्षमता का 25 प्रतिशत सीट दाखिले के लिए सुरक्षित
इसमें स्कूलों में जितनी सीट है, उसमें 25 प्रतिशत सीटों पर आवेदन का लक्ष्य हर जिले को दिया जाएगा। इन सीटों पर गरीब बच्चों को प्रवेश मिल सकेगा।
पिछले वर्ष बहराइच, चित्रकूट, महोबा, कन्नौज और श्रावस्ती जैसे जिलों में आवेदन बेहद कम आए थे। इसकी वजह से इन जिलों में 600 से भी कम बच्चों का प्रवेश हो सका।

इस बार आवेदन और प्रवेश की संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिलों में संचालित सभी निजी विद्यालयों की मैपिंग कराई है, ताकि आरटीई पोर्टल पर अधिक से अधिक स्कूलों का विकल्प मिल सकें।

शिक्षा विभाग का मानना है कि समय से जागरूकता और स्पष्ट व्यवस्था होने पर इस बार आवेदन संख्या में अच्छी बढ़ोतरी होगी और किसी भी जिले में सीटें खाली नहीं रहेंगी।
आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह आनलाइन होगी और इसे नवंबर के आखिरी सप्ताह या दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू किया जा सकता है।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *