मिशन विजय न्यूज सुल्तानपुर कोहरे व शीतलहरी की चपेट में दलहनी-तिलहनी फसलें
_सुल्तानपुर..
_पिछले दिनों बढ़ी ठंड, कोहरे व धुंध ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। शीतलहरी व पाले से दलहनी-तिलहनी फसलें प्रभावित हो रही हैं।क्षेत्रकेधनपतगंज, कुरेभार,कुड़वार,बल्दीराय,आदि ब्लॉक के लोहंगी,बघराजपुर,भण्ड़रा,प्रतापपुर, पूरे कालू पाठक,नेवरा,नौगवां गांव के कई किसान भाई पाला व ठंड से अपनी फसलों को बचाने की जुगत में लगे हैं।_
_पिछले तीन दिनों से मौसम बदल गया है। कोहरा व बर्फीली हवा चलने से गलन बढ़ गई है। कोहरा व शीतलहरी के बीच पाले का असर भी फसलों पर पड़ना शुरू हो गया है। इस समय अरहर,मसूर,चना के साथ ही कुछ स्थानों पर सरसों की फसलों में फूल लग चुके हैं।ऐसे में कोहरा और पाला से फसलें प्रभावित हो रही हैं।पाले से पौधों में लगे फूल रोग ग्रसित हो रहे हैं। क्षेत्र के किसान दीपचंद,राम धीरज यादव,राज नरायण शुक्ला,वेद पाण्डे़य,मुन्नू शुक्ला, राधे श्याम आदि कई लोगों का कहना है कि पाला तथा शीतलहरी से फसलों को बचाने के लिए अब दवाओं का छिड़काव करना पड़ेगा। उप कृषि निदेशक शैलेंद्र शाही ने बताया कि सब्जी में टमाटर तथा आलू की फसल पर तापमान व पाला का सीधा असर पड़ता है। पाले से आलू और टमाटर के पौधे मे झुलसा रोग हो जाता है। इसकी रोकथाम किसानों को पहले से ही करनी पड़ती है। मौसम और अधिक खराब होने से पहले किसान जरूरी कृषि रक्षक दवाओं का छिड़काव कर फसलों को सुरक्षित कर सकते हैं।_