जिला विकास समन्वयन एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा‘‘की बैठक हुई आयोजित
केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं/कार्यक्रमों को समय से पूर्ण करें सम्बन्धित अधिकारी-मा0 सांसद
केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं/कार्यक्रमों को समय से पूर्ण करें सम्बन्धित अधिकारी-मा0 सांसद।
अधिकारीगण जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनपद के पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुँचाये। सुलतानपुर 17 दिसम्बर/ मा0 सांसद सुलतानपुर श्रीमती मेनका संजय गाँधी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वयन एवं निगरानी समिति‘‘दिशा‘‘की बैठक आज विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में मा0 सांसद द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं/कार्यक्रमों को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुँचाया जाय। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिला विकास समन्वयन एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा‘‘ की बैठक में मा0 सांसद द्वारा महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, दीनदयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ाहरी/ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्वशिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम आदि योजनाओं की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। समीक्षा बैठक के दौरान मा0 सांसद द्वारा मनरेगा की प्रगति बढ़ाने, एनआरएलएम में समूहों में प्रगति लाने, पेयजल परियोजनाओं को पूर्ण करने, अमृत योजनान्तर्गत पार्क बनवाने, के0सी0सी0 स्वीकृत करने हेतु कैम्प लगाये जाने, जिला अस्पताल की लिफ्ट ठीक कराने, एक्स-रे मशीन क्रय करने, बाॅस की नर्सरी बनाने, मेहन्दी, महुआ, नींबू के पेड़ लगाने, नमों वन तैयार करने, खराब नलकूपों को समय से मरम्मत कराने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। बैठक का संचालन जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी पन्ना लाल ने विभागवार योजनाओं तथा प्रगति की जानकारी मा0 सांसद, सुलतानपुर को दी
।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग आनन्देश्वर प्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उपायुक्त श्रम रोजगार, उप निदेशक कृषि व अन्य सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी तथा मा0 विधायकगण, मा0 सदस्य विधान परिषद, मा0 प्रमुखगण एवं अन्य सदस्यगण आदि उपस्थित रहे।
दो गज दूरी मास्क है जरूरी