सुल्तानपुर अंगनाकोल अपाची मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर में आमने सामने भिड़ंत मिशन विजय 26/12/2020 0 हिन्दी समाचार गोसांईगंज थाना क्षेत्र के अंगनाकोल के निकट अपाची मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर में आमने सामने भिड़ंत मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की हालत गम्भीर,स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को भेजा गया जिला अस्पताल,कामिल ईट भट्टा के निकट की घटना।