सुल्तानपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सी बी एन त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि विगत 12 जून को बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पलियो बॉटनी लैब लखनऊ को प्रेषित कोविड-19 के 152 सैंपल के परिणाम आज प्राप्त हुए हैं ;जिसमें से 147 नेगेटिव तथा 5 सैंपल कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं lकोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति क्रमशः संगीता तिवारी पत्नी विनोद तिवारी उम्र 33 वर्ष प्रशांत तिवारी उम्र 8 वर्ष देवांश तिवारी उम्र 12 वर्ष पुत्र गण विनोद तिवारी निवासी ग्राम अनुरखा अखंड नगर सुल्तानपुर ,सुजीत कुमार सिंह पुत्र राम लक्ष न सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी 1299 शास्त्री नगर कोतवाली नगर सुल्तानपुर तथा अभी पांडेय पुत्र विनय पांडे य उम्र 6 वर्ष निवासी ग्राम पांडेयपुर गोसाईगंज जयसिंहपुर सुलतानपुर है। ज्ञातव्य है कि संगीता तिवारी प्रशांत तिवारी एवं शिवांश तिवारी नोएडा से बस द्वारा 10 जून को सुल्तानपुर आए थे और अभी पांडे निजी कार द्वारा 10 जून को दिल्ली से आए थे। जिला सूचना कार्यालय सुल्तानपुर द्वारा जनहित में प्रसारितl
मिशन विजय
Mission Vijay
Hindi News Paper
Sultanpur, U.P.