सुलतानपुर में आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सुलतानपुर रबीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा थाना लम्भुआ व थाना कोतवाली देहात पर पहुंचकर जनता की समस्याओं को सुना
आज दिनांक 09.01.2021 को जनपद सुलतानपुर में आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सुलतानपुर रबीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा थाना लम्भुआ व थाना कोतवाली देहात पर पहुंचकर जनता की समस्याओं को सुना गया एवं थाना समाधान दिवस में आयी समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। थाना समाधान दिवस पर उपस्थित राजस्व अधिकारी/कर्मचारीगण तथा पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण को क्षेत्र से आने वाली जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने एवं उनसे अच्छा व्यवहार करने तथा समाधान दिवस पर आने वाले समस्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को अविलम्ब सम्बंधित रजिस्टर पर अंकित कर तथा कृत कार्यवाही अंकित करने हेतु दिशा निर्देश दिया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना लम्भुआ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, कंप्यूटर-कक्ष, मेस, बैरिक, आगन्तुक कक्ष, शस्त्रागार आदि का निरीक्षण करते हुए परिसर को स्वच्छ रखने तथा कार्यालय के अभिलेखों कों बेहतर व व्यवस्थित रख-रखाव हेतु निर्देशित किया गया। थाना कार्यालय में रखे आगन्तुक रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर का निरीक्षण किया गया। एवं थाने पर आने वाले पीड़ित/शिकायतकर्ता की शत प्रतिशत सुनवाई करते हुए प्रकरण की जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये।
पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर द्वारा थाना कोतवाली देहात का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, कंप्यूटर-कक्ष, मेस, बैरिक, आगन्तुक कक्ष, शस्त्रागार आदि का निरीक्षण करते हुए परिसर को स्वच्छ रखने तथा कार्यालय के अभिलेखों कों बेहतर व व्यवस्थित रख-रखाव एवं उनको अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कार्यालय में रखे आगन्तुक रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, ,सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया गया। रजिस्टरों के रख रखाव एवं परिसर की साफ-सफाई को और भी अधिक सुदृण रखने हेतु दिशा निर्देश दिया गया। थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से सम्बन्धित माल/वाहनों के सम्बन्ध में निर्णयोपरांत विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश भी दिये गये।
दो गज दूरी मास्क दूरी मास्क है जरूरी