जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार का निरीक्षण किया गया।

सुलतानपुर 11 जनवरी/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार में कोविड -19 वैक्सीन हेतु ड्राई रन कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें 6 टीमें बनाई गई है । प्रत्येक टीम में 15 -15 लाभार्थियों को रखा गया है। कार्यक्रम की गुणवत्ता को परखने के लिए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा सोमवार को पूर्वान्ह 11बजे सीएचसी कूरेभार का भौतिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सत्यापन काउंटर , वेटिंग कक्ष , टीकाकरण कक्ष , निगरानी कक्ष , ए० ई०एफ० आई० मैनेजमेंट कक्ष का भौतिक सत्यापन किया। डी0एम0 ने सभी कार्य गाइडलाइन के अनुरूप पाया, परंतु निगरानी कक्ष में जगह की कमी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अधीक्षक सीएचसी कूरेभार को वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए निगरानी कक्ष को बढाने का निर्देश दिया।
इस पर अवसर पर अधीक्षक डॉ० अविनाश चन्द्र गुप्ता, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक ए०के० सिंह सहित समस्त संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
————————————————–
दो गज दूरी मास्क है जरूरी

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *