पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रो/अवैध मादक पदार्थो/ अपराधियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

आज दिनांक 11 जनवरी 2021 को प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज के नेतृत्व में थाना गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 24/2021 धारा 326 323 504 506 भादवी में वांछित अभियुक्त कुंतल उर्फ समर बहादुर निषाद पुत्र हीरालाल निषाद ग्राम टाटिया नगर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर को समय 10.30 बजे घर के दरवाजे से उपनिरीक्षक श्री राणा प्रताप सिंह मय हमराह मुख्य आरक्षी बृजेंद्र सिंह कांस्टेबल अमरजीत यादव के द्वारा गिरफ्तार कर । मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया य़ 
सराहनीय कार्य महिला थाना
आंज दिनांक-11.01.2021 को प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में महिला थाना में जनसुनवाई पर नियुक्त कर्मचारियों के अथक प्रयास से पति पत्नी के बिगड़े आपसी रिश्तो को अपनी सूझ-बूझ से समझा बुझा कर पति –पत्नी दोनो को थाने से हसीँ-खुशी उनके घर भेजा गया । जिससे दोनो के परिवार वालो द्वारा पुलिस की प्रशंसा कर धन्यवाद दिया गया ।



*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*

*शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर से 01, थाना धम्मौर से 01, थाना हलियापुर से 02, थाना कादीपुर से 02 , थाना लम्भुआ से 01, थाना कोतवाली देहात से 07 कुल- 14 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया* ।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *