जिलाधिकारी रवीश गुप्ता डूडा कार्यालय का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
कार्यालय में पत्रावलियों आदि का रख-रखाव एवं साफ-सफाई पर दें विशेष ध्यान-डी एम
सुलतानपुर 18 जनवरी/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा सोमवार को पूर्वान्ह 10ः15 बजे कार्यालय जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) सुलतानपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय डूडा कार्यालय के 02 कर्मचारी, शहर मिशन प्रबन्धक और सिविल इंजीनियर कार्यालय में अनुपस्थित पाये गये। उन्होंने सम्बन्धित कर्मचारियों के समय से उपस्थित न होने के कारण स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी कर्मचारी कार्यालय में समय से उपस्थित रहें। कार्यालय में पत्रावलियों/अभिलेखों आदि का रख-रखाव समुचित ढंग से किये जायें एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कोविड हेल्प डेस्क का प्रबन्ध सुचारू रूप से कार्यालय में अवश्य किया जाये।
————————————– दो गज दूरी मास्क है जरूरी