जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की उपस्थिति में आज जिला चिकित्सालय पुरुष/महिला में कोविड -19 वैक्सीन टीकाकरण के दूसरे चरण की हुई शुरुआत
सुलतानपुर 22 जनवरी/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की उपस्थिति में आज जिला चिकित्सालय पुरुष, जिला महिला चिकित्सालय से कोविड -19 वैक्सीन टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत की गयी। जिलाधिकारी की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी०के० त्रिपाठी द्वारा कोविड- 19 वैक्सीन लगवाकर टीकाकरण की शुरुआत की गयी। जिलाधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय पुरुष/महिला में चल रहे कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाभार्थियों को कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० डी०के०त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अखण्डनगर, बल्दीराय, धनपतगंज, दोस्तपुर, मोतिगरपुर, दूबेपुर, पीपी कमैचा एवं सुलतानपुर अर्बन में आज कोविड- 19 वैक्सीन टीकाकरण के कुल 23 बूथ बनाए गए हैं।